नई दिल्ली: बॉर्डर पर बार-बार पिटने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है . सीमा पार करीब 300 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. पाकिस्तानी सेना ने अपने लॉन्चिंग पैड्स में इन आतंकियों को शरण दे रखी है.
आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने तीन दिन में 7 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. हमारे जाबांज जवानों ने भी उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. देखिए LoC से हमारे संवाददाता अजय जांड्याल की EXCLUSIVE रिपोर्ट.
बार-बार पिटने के बाद भी पाकिस्तान सुधरता नहीं है. बुजदिल पाकिस्तान बेहुनाहों को निशाना बनाता है. 72 घंटे में सीमापार से पाकिस्तान ने 7 बार गोलाबारी की. बॉर्डर के गांवों में 120 mm और 82 mm के मोर्टार सेल गिरे है. स्मोक सेल से जंगलों में आग लग गई. सोमवार को पाकिस्तान ने नौशेरा और केजी सेक्टर में गोलाबारी की है.
रविवार को एलओसी पर पुंछ जिले की मेंढर तहसील के भिंबर गली और हमीरपुर में पाकिस्तानी मोर्टार गिरे. इंटरनेशनल बॉर्डर पर रामगढ़ सेक्टर मे पाकिस्तानी गोले गिरे है
शनिवार की रात मेंढर तहसील के कृष्णा घाटी, बलनोई और मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की. शाहपुर सेक्टर में भी 15 मिनट तक गोले बरसाए. इंडिया न्यूज़ के संवाददाता ग्राउंड जीरो पहुंचे तो बॉर्डर के आखिरी गांव के लोग दहशत और दर्द में डूबे दिखे .