नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरू हो सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संसद का मानसून सत्र अगले महिने 12 जुलाई से शुरू हो सकता है. ऐसी संभावना है कि सत्र 12 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक संपन्न हो जाएगा. हालांकि अभी संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति अंतिम तारीखों पर विचार के लिए आने वाले दिनों में बैठक कर सकती है.
हालांकि इसका अंतिम निर्णय कमेटी के प्रमुख गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लेना है. इस साल का मानसून सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है. एक तरफ मोदी सरकार के तीन साल तो दूसरी ओर देश में किसानों का आंदोलन विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा हो सकता है.
सबसे खास बात ये है कि इसी सत्र के दौरान राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी निर्णायक स्थिति सामने आ सकती है. संसद सत्र के दौरान ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव होंगे. इस चुनाव के लिए 17 जुलाई को वोटिंग होगी और 20 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी.मानसून सत्र में विपक्ष के पास कुछ ऐसे बड़े मुद्दे हैं जिसकी सहायता से वो सरकार को घेरने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.