नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर 500 रुपए का नया नोट जारी किया है, अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि आपके पास मौजूद 500 के नोट का क्या होगा? आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, नए नोट को जारी करते हुए आरबीआई ने कहा कि नोटबंदी के बाद जो 500 के नए नोट जारी किए गए थे वह भी चलते रहेंगे.
नए नोट में क्या होगा बदलाव
पुराने नोट की तुलना में 500 के नए नोट में इंसेट लेटर ‘A’ लिखा होगा. गौरतलब है कि पिछले साल 8 नंवबर को मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था जिसके बाद सभी पुराने नोट बंद कर दिए गए थे.
क्या है इंसेट लेटर ‘A’ का मतलब
इंसेट लेटर का मतलब जानने के लिए आप नोट के सीरियल नंबर को ध्यान से देखें. शुरू के तीन अंक के बाद के बाद एक छोटी सी जगह खाली दिखाई देगी और उसके बाद छह अंक का नंबर दिया होगा.
दरअसल जो जगह खाली है उसमें एक लेटर दिया है, आपको E&L जैसे अक्षर दिखाई देंगे. इसी को लेटर कहा जाता है. अब नोट नोटों में आपको इंसेट लेटर ‘A’ दिखाई देगा.