लालू की तुलना विषैले सांप से करने के बाद आरजेडी की आपत्ति पर नीतीश कुमार ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'मैंने यह ट्वीट बीजेपी के संबंध में पोस्ट किया था. मैं लंबे समय तक बीजेपी की विषैली विचारधारा के साथ रहा लेकिन इसका मेरे ऊपर कोई असर नहीं पड़ा. बीजेपी का विचार जहरीला है और मैंने उसी संदर्भ में बात कही.'
पटना. लालू की तुलना विषैले सांप से करने के बाद आरजेडी की आपत्ति पर नीतीश कुमार ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने यह ट्वीट बीजेपी के संबंध में पोस्ट किया था. मैं लंबे समय तक बीजेपी की विषैली विचारधारा के साथ रहा लेकिन इसका मेरे ऊपर कोई असर नहीं पड़ा. बीजेपी का विचार जहरीला है और मैंने उसी संदर्भ में बात कही.’
. @SunilVChandak Bihar’s development is my sole agenda.जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग| चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग ||
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 21, 2015
लालू ने नहीं दी तवज्जो, कहा- नीतीश से जवाब मांगे मीडिया
नीतीश के कमेंट पर लालू से जब उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि नीतीश ने यह टिप्पणी बीजेपी और अपने संबंधों को लेकर की होगी. लालू ने सवाल पूछने वाले को ही गलत ठहरा दिया. उन्होंने कहा, ‘नीतीश लंबे समय तक बीजेपी के साथ रहे हैं, उसी लिए कहा होगा.’ जब लालू से यह पूछा गया कि सवाल तो उनसे जुड़ा हुआ था? इसके जवाब में आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि मीडिया को मुझसे नहीं नीतीश कुमार से जवाब मांगनी चाहिए.