Advertisement

नीतीश की सफाई, लालू नहीं BJP को कहा था विषैला सांप

लालू की तुलना विषैले सांप से करने के बाद आरजेडी की आपत्ति पर नीतीश कुमार ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'मैंने यह ट्वीट बीजेपी के संबंध में पोस्ट किया था. मैं लंबे समय तक बीजेपी की विषैली विचारधारा के साथ रहा लेकिन इसका मेरे ऊपर कोई असर नहीं पड़ा. बीजेपी का विचार जहरीला है और मैंने उसी संदर्भ में बात कही.'

Advertisement
  • July 22, 2015 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. लालू की तुलना विषैले सांप से करने के बाद आरजेडी की आपत्ति पर नीतीश कुमार ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने यह ट्वीट बीजेपी के संबंध में पोस्ट किया था. मैं लंबे समय तक बीजेपी की विषैली विचारधारा के साथ रहा लेकिन इसका मेरे ऊपर कोई असर नहीं पड़ा. बीजेपी का विचार जहरीला है और मैंने उसी संदर्भ में बात कही.’

 

लालू ने नहीं दी तवज्जो, कहा- नीतीश से जवाब मांगे मीडिया
नीतीश के कमेंट पर लालू से जब उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि नीतीश ने यह टिप्पणी बीजेपी और अपने संबंधों को लेकर की होगी. लालू ने सवाल पूछने वाले को ही गलत ठहरा दिया. उन्होंने कहा, ‘नीतीश लंबे समय तक बीजेपी के साथ रहे हैं, उसी लिए कहा होगा.’ जब लालू से यह पूछा गया कि सवाल तो उनसे जुड़ा हुआ था? इसके जवाब में आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि मीडिया को मुझसे नहीं नीतीश कुमार से जवाब मांगनी चाहिए.

Tags

Advertisement