नई दिल्ली: ‘जिंदगी जरूरी है’ में आज हम कुछ ऐसी तस्वीरें आपके सामने रखने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से आसमान में भी सुराख किया जा सकता है.
हम बात कर रहे हैं आईआईटी की परीक्षा में कामयाब होने वाले उन गरीब छात्रों की जिन्होंने सिर्फ अपने हौसले और जज्बे से नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया.
इन छात्रों में कोई माली का बेटा है तो कोई ऑटो ड्राइवर का किसी के पिता अंडों की दुकान लगाते हैं तो कोई समोसे बेचकर घर का गुजारा चलाता है. अगर आपका बच्चा भी आईआईटी करना चाहता है तो ये पूरा प्रोग्राम गौर से देखिए और जानिए कि आईआईटी में एंट्री के गोल्डेन टिप्स क्या हैं ?
एक वक्त था जब आईआईटी जैसे संस्थान में सिर्फ अमीर और पढ़े लिखे लोगों के बच्चे ही जा पाते थे पर अब वक्त और दौर दोनों तेजी से बदलता जा रहा है. अगर ऐसा नहीं होता तो एक गरीब बस्ती में रहने वाले 20 बच्चे एक साथ आईआईटी में पास नहीं होते. ये रिपोर्ट देखिए और समझिए कि सच्ची प्रतिभा वाकई पैसों की मोहताज नहीं होती.
गया के बाद अब आपको लिए चलते हैं इंदौर जहां एक माली के बेटे ने आईआईटी में सफल होकर इतिहास रच दिया है. खास बात ये है कि इस छात्र ने आईआईटी एग्जाम में पूरे इंदौर में टॉप किया है. इंदौर के प्रजापति परिवार के लिए आज सारे जमाने की खुशियां सिमट कर घर के आंगन में आ गई हैं. इसकी वजह बेहद खास है. बेटे ने आईईटी के एग्जाम में वो कर दिखाया जो इस बार पूरे इंदौर में कोई नहीं कर पाया.