IIT टॉपर सर्वेश का सक्सेस फंडा, फेसबुक-व्हाट्सएप्प से 2 साल दूर रहकर बस पढ़ाई की

आईआईटी जेईई टॉपर ने IIT की तैयारी कर रहे छात्रों की दी सलाह, अपने टीचर पर आंख मूंद कर करें भरोसा

Advertisement
IIT टॉपर सर्वेश का सक्सेस फंडा, फेसबुक-व्हाट्सएप्प से 2 साल दूर रहकर बस पढ़ाई की

Admin

  • June 12, 2017 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: आज के समय में मोबाइल और सोशल नेटवर्किंग साइट से दूर होना अपने आप में ही बड़ी चुनौती है. लेकिन आईआईटी जेईई में पहला स्थान पाने वाले सर्वेश मेहतानी ने अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए सब कुछ त्याग दिया, आज की दुनिया से दूर केवल पढ़ाई, पढ़ाई और पढ़ाई. यही वजह है कि सर्वेश की मेहनत भी रंग लाई.
 
आईआईटी जेईई की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करना सर्वेश के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हो गई. मूलत: चंडीगढ़ के रहने वाले सर्वेश ने इंडिया न्यूज/इनखबर से बात करते हुए बताया कि उसने पढ़ाई के लिए 2 साल पहले ही android फोन त्याग दिया था. साथ में सोशल नेटवर्किंग साइट से भी दूरी बना ली थी.
 
 
सर्वेश ने कहा कि इन चीजों में बहुत वक्त बर्बाद होता है, जब एंड्रायड मोबाइल पास में हो तो खुद पर कंट्रोल रखना मुश्किल हो जाता है. इसलिए इससे पहले ही दूरी बना लिया था.सर्वेश ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि अगर कोई छात्र सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर है तो उसे लिमिटेड समय ही सोशल साइट्स पर देना चाहिए. सर्वेश ने कहा कि लगातार 8-10 घंटे पढ़ने की बजाए 3-3 और 4-4 घंटे का शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की जाए तो वो ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है. 
 
 
आंख मूंद कर टीचर पर करें भरोसा
टीचर संबंधी सवाल पर सर्वेश ने आईआईटी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को अपने टीचर पर आंख मूंद कर भरोसा करने की सलाह दी. सर्वेश फिलहाल आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं और आगे चल कर देश और समाज के लिए कुछ सकारात्मक कार्य करना चाहते है.

Tags

Advertisement