नई दिल्ली. एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के मामले में जेल में बंद आसाराम से जुड़ा ऑडिया टेप सामने आया है, इस टेप में आसाराम को केस के एक गवाह को घूस का लालच देते हुए सुना जा सकता है. घूस लेने से इनकार करने वाले इसी गवाह की कुछ ही दिनों बाद हत्या कर दी गयी थी.
इस ऑडियो क्लिप में 74 साल के आसाराम को गवाह कृपाल सिंह से बातचीत करते हुए सुना जा सकता है. कृपाल सिंह की कुछ दिनों पहले एक हमले के बाद अस्पताल में मौत हो गई. लेकिन अपनी मौत से पहले कृपाल सिंह ने आठ महीने पहले रिकॉर्ड किया गया ऑडियो टेप उस नाबालिग बच्ची के पिता को दे दिया था. इस नाबालिग बच्ची के पिता के अनुसार, ‘आसाराम ने कृपाल सिंह को जेल के भीतर से फोन किया और कहा कि उन्हें किसी काम को करने लिए एडवांस में 50 % और बाकी पैसे काम पूरा होने पर दिया जाएगा.’ ऑडियो क्लिप में आसाराम ये कहते हुए सुना जा सकता है.
कृपाल सिंह पर 10 जुलाई को शाहजहांपुर में हमला किया गया था, उसकी बाद में बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.आसाराम मामले में अब तक 9 गवाहों पर हमला हो चुका है और तीन की मौत हो गई है. आसाराम और कृपाल सिंह के बीच रिकॉर्ड की गई ये बातचीत, आसाराम के दो समर्थकों द्वारा संयोजित करवाया गया था, इन्हीं दो समर्थकों पर कृपाल की हत्या का भी शक है.
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…
यहां जानिए 2025 आईपीएल में खेलने वाली सभी 10 टीमों में हर एक टीम का…
ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर…
बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जो अपनी बेबाक शैली और अनोखे विषयों वाली फिल्मों…
उर्विल टी20 प्रारूप में सबसे तेज सतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।यह रिकॉर्ड…