संदीप के बयान को राहुल गांधी ने बताया गलत, कहा- सेना प्रमुख पर कमेंट करने का किसी को हक नहीं

सेना प्रमुख बिपिन रावत को सड़क का गुंडा बताने वाले संदीप दीक्षित के बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संदीप दीक्षित का बयान गलत है. राहुल गांधी ने कहा कि सेना हमारे देश और जनता की रक्षा करती है.

Advertisement
संदीप के बयान को राहुल गांधी ने बताया गलत, कहा- सेना प्रमुख पर कमेंट करने का किसी को हक नहीं

Admin

  • June 12, 2017 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: सेना प्रमुख बिपिन रावत को सड़क का गुंडा बताने वाले संदीप दीक्षित के बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संदीप दीक्षित का बयान गलत है. राहुल गांधी ने कहा कि सेना हमारे देश और जनता की रक्षा करती है. इसलिए सेना प्रमुख को लेकर किसी तरह की गलत बयानबाजी का किसी राजनेता को हक नहीं है.
 
राहुल ने संदीप दीक्षित के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह बिल्कुल गलत है. आर्मी चीफ के बारे में राजनीति के लोगों को कोई भी स्टेटमेंट नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख देश का होता है और संदीप दीक्षित का ‘हमला’ ग़लत है. उन्होंने कहा कि सेना और सेना प्रमुख पर नेताओं को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
 
 
बता दें कि संदीप दीक्षित के बयान के बाद चारों तरफ उनकी आलोचना हो रही है. विवाद को बढ़ता देख कांग्रेस पार्टी ने भी खुद को दीक्षित के बयान से अलग कर लिया था. कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने संदीप दीक्षित को सेना प्रमुख पर इस तरह की बयानबाजी नहीं करने की सलाह दी है.
 
संदीप दीक्षित के बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने सोनिया गांधी से माफी मांगने और संदीप दीक्षित को ऐसे बयान के लिए कांग्रेस से निकाले जाने की मांग की. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने खून की दलाली वाले बयान के बाद अपने नेताओं को हरी झंडी दी. अब जिस तरह से संदीप दीक्षित ने बयान दिया, उसके लिए देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. 
 
 
दरअसल, संदीप दीक्षित ने कहा था कि पिछले 70 सालों से हमारी सेना पाकिस्तान को जवाब दे रही है लेकिन खराब तब लगता है, जब हमारे सेना प्रमुख सड़क के एक गुंडे की तरह बयान देते हैं. पाकिस्तान का दे तो दे…वो तो हैं हीं. पाकिस्तान फौज में क्या रखा है वे तो माफिया टाइप के लोग हैं, लेकिन हमारे सेना अध्यक्ष भी इस तरह के बयान क्यों देते हैं.’ 

Tags

Advertisement