श्रीनगर: कश्मीर में पत्थरबाजों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सेना नया तरीका आजमाने जा रही है. पत्थरबाजी करने वाले युवाओं को सेना पूरा देश घुमाएगी. इसे सद्भावना मिशन का नाम दिया गया है. दक्षिण कश्मीर में तैनात मेजर जनरल बीएस राजू ने युवाओं को सही रास्ते पर लाने का ये तरीका निकाला. देश घुमाने का मकसद है कि कश्मीरी युवा मुल्क के बाकी हिस्सों को देखें और गुमराह होने से बचें.
मेजर राजु के अनुसार इन युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए पूरे देश में घुमाया जाएगा. इसका मकसद ये है कि उनको दिखाया और बताया जाए कि मुल्क ने कितनी तरक्की कर ली है. उन्होंने बताया कि हम इसे एजुकेशनल टूर के तौर पर ले जा रहे हैं, ताकि इन युवाओं को गुमाराह होने से बचाया जा सके.
राजू ने बताया जब इन पत्थरबाज युवाओं से बातचीत की तो उन्हें काफी कुछ नया मिला. सेना जब आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन करती है तो ये युवा पत्थरबाजी करके आतंकियों को भागने में मदद करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बताया कि हैरानी की बात तो ये है कि आधे से ज्यादा पत्थरबाजी करने वाले युवा ये भी नहीं जानते कि वो ऐसा करते क्यों हैं?
मेजर ने बताया कि हम जब इन युवाओं से बात करते हैं तो हमे पता लगा कि कुछ तो सिर्फ मौज-मस्ती के लिए ऐसा करते हैं. वो लोग जब देश को देखेंगे और अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे तो पत्थरबाजी बंद कर देंगे, इन युवाओं का भविष्य के साथ कुछ लोग खेल रहे हैं. हम लोगों को इनके भविष्य की चिंता है इसलिए सद्भावना मिशन चालू किया जा रहा है.
मेजर ने आगे बताया कि इस मिशन को बढ़ाने के लिए लोकल पुलिस की भी मदद ले रहे हैं. इसके लिए 20 युवाओं के सलेक्ट किया जाएगा और दिल्ली ले जाया जाएगा. यहां ये दिल्ली सरकार के लोगों से मिलेंगे. इसके बाद बड़े शहर जयपुर, मुंबई और बड़े शहरों में ले जाया जाएगा.