Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर भड़के नीतीश कुमार, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर भड़के नीतीश कुमार, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

पटना में बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने किसानों के मुद्दे पर ही पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान नीतिश कुमार ने केंद्र सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

Advertisement
  • June 12, 2017 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक में किसानों की बदहाल हालात को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. शिवसेना ने मंदसौर हिंसा को लेकर बीजेपी और राज्य सरकार पर निशाना साधा था. लेकिन अब पटना में बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने किसानों के मुद्दे पर ही पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान नीतिश कुमार ने केंद्र सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
 
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार ने किसानों के लिए राष्ट्रीय नीति नहीं बनाने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की. नीतीश ने कहा कि 2014 के चुनाव से पहले बीजेपी ने किसानों के मुद्दे पर तमाम वादे किए थे. लेकिन केंद्र में सरकार बनने पर बीजेपी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत नहीं मिल रही है, जोकि 2014 में बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल थीं.
 
नीतीश ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने की बात हो रही है. क्या सिर्फ वे किसान संकट में हैं, जिन्होंने कर्ज लिया है? क्या वे संकट में नहीं हैं, जिन्होंने कर्ज नहीं लिया? मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती की लागत बढ़ गई है. लेकिन बढ़े हुए खर्च के अनुपात में किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है. 
 
इस दौरान नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी पर अमित शाह की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की. 

Tags

Advertisement