नई दिल्ली: भारतीय रेलवे एक खास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरुआत की है, जो यात्रियों के ट्रेन में सफर करने के एहसास को पूरी तरह बदल देगा. हम बात कर रहे हैं मुंबई से अहमदाबाद चलने वाली बुलेट ट्रेन की. इस ट्रेन में यात्री नए तरीके वाली शौचालय व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे.
जिसके तहत महिलाओं एवं पुरुषों के लिये अलग-अलग मूत्रालय, गर्म पानी के साथ वेस्टर्न तौर तरीके वाले अत्याधुनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी जिसमें मेकअप के लिये तीन-तीन मिरर भी लगे होंगे. इस बुलेट ट्रेन में बच्चों के लिए चेंजिंग रूम भी होंगे. जिसमें टॉयलेट शीट, डायपर डिस्पोजल टेबल और बच्चों के हैंड वॉश करने के लिए सिंक की सुविधा भी होगी.
रेलवे ने मोदी सरकार की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट बनाया है. इस बुलेट ट्रेन को आने वाले दिनों में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर में सेवा के लिए चलाया जाएगा. इस रूट पर चलने के लिए रेलवे ने E5 शिन्कानसेन बुलेट सीरीज की 25 ट्रेनों का ऑर्डर दिया है.
यह ट्रेन इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें महिलाओं के स्तनपान और बीमार लोगों के लिए अलग कमरे की भी सुविधा दी जाएगी. यह 731 सीटों वाली ई-5 शिंकासेन बुलेट ट्रेन नई पीढ़ी की जापानी हाईस्पीड ट्रेन है.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेल में ऐसा पहली बार होगा जब हाईस्पीड ट्रेनों में जल्द महिलाओं एवं पुरुषों के लिये विशेष शौचालय एवं मूत्रालयों की व्यवस्था के साथ आराम करने के लिए अलग रूम की सुविधा होगी. बैठने की व्यवस्था वाली बुलेट ट्रेन को मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब दो घंटे सात मिनट का समय लगेगा.