Advertisement

भारत की दरियादिली, 11 पाकिस्तानी कैदी आज होंगे रिहा

कजाकिस्तान के अस्ताना में एससीओ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात के कुछ दिन बाद ही भारत ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय जेलों में बंद 11 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
  • June 12, 2017 3:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कजाकिस्तान के अस्ताना में एससीओ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात के कुछ दिन बाद ही भारत ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय जेलों में बंद 11 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया गया है.
 
आज यानि सोमवार को इन 11 कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा. अधिकारियों ने इस मामले में कहा है कि उन 11 कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है, इसलिए उन्हें रिहा करने का फैसला किया गया है. साथ ही अधिकारियों ने इसे गुडविल जेस्चर कहा है. इसके अलावा अधिकारियों ने यह भी कहा है कि इसे कुलभूषण जाधव के मामले से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
 
इस बड़े फैसले के बाद भारत भी यही उम्मीद रख रहा है कि पाकिस्तान भी भारतीय कैदियों की रिहाई करेगा. बता दें कि अस्ताना में पीएम मोदी और नवाज के बीच अनौपचारिक मुलाकात हुई थी, जिसके बाद लिए गए कैदियों की रिहाई के फैसले को काफी अहम माना जा रहा है.
 
गौरतलब है कि इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में आए दिनों हो रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर और जाधव के मुद्दे को लेकर तनाव का माहौल बरकरार है. ऐसे में कैदियों की रिहाई का फैसला काफी बड़ा माना जा रहा है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की जैल में इस वक्त 132 भारतीय कैदी बंद हैं, इनमें से 57 ने अपनी सजा पूरी कर ली है. रिहाई के मुद्दे पर पाकिस्तान का कहना है कि भारत पहले कैदियों की नागरिकता सुनिश्चित करे उसके बाद रिहाई की जाएगी.

Tags

Advertisement