कटरा: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद अचानक इतनी हो गई कि उन्हे कटरा में रोकना पड़ा है. वैष्णों देवी का यात्रा कटरा से शुरू होती है और बताया जा रहा है कि अभी वहां करीब 47 हजार श्रद्धालु मौजूद हैं. भक्तों की भीड़ देखते हुए कटरा में यात्रियों का पंजीकरण बंद कर दिया गया है.
श्रद्धालुओं की ये भारी भीड़ गर्मी की छुट्टियों की वजह से हैं. अभी आम तौर पर रोजाना 28 से लेकर 30 हजार तक श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं और हफ्ते के आखिरी दिन ये आंकड़ा 40 हजार तक पहुंच रहा है. यहां यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं किए गए हैं.
वैष्णों देवी के मार्ग में सफाई के लिए 650 कर्मचारी लगाए गए हैं. बूढ़े और अस्वस्थ श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड ने विशेष व्यवस्था की है. बोर्ड की तरफ से यात्रा मार्ग में 6 डिस्पैंसरियां खोली गई हैं. इसके अलावा जगह-जगह टॉयलेट और पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया है. यात्रा मार्ग में लगाई गई स्ट्रीट लाइट को एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट में बदल दिया गया है.
वैष्णों माता के दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता और प्रबंध किए गए हैं. कटरा से लेकर और भैरो बाबा के भवन तक पूरे यात्रा मार्ग में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. इसके अलावा यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं की जांच की जाती है. कटड़ा पहुंचने पर भी श्रद्धालुओं को जांच से गुजरना पड़ता है. इसके अलावा यात्रा मार्ग में भी जांच की व्यवस्था है.