लालू के जन्मदिन पर नीतीश ने दिया बिहार को तोहफा, 2 पुलों का किया उद्धाटन

लालू प्रसाद यादव आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. लालू ने रात 12 बजे केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के लोग मौजूद थे. बर्थडे की तस्वीरें लालू यादव के बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर शेयर की हैं.

Advertisement
लालू के जन्मदिन पर नीतीश ने दिया बिहार को तोहफा, 2 पुलों का किया उद्धाटन

Admin

  • June 11, 2017 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: लालू प्रसाद यादव आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. लालू ने रात 12 बजे केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के लोग मौजूद थे. बर्थडे की तस्वीरें लालू यादव के बेटे  और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर शेयर की हैं.
 
तेजस्वी यादव ने लिखा है कि शेर दिल, न्याय के लिए लड़ने खिलाफ लड़ने वाले, समाजवाद के गुरू, गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की मुबारकबाद.
 
लालू यादव को उनके जन्मदिन पर बिहार की सीएम नीतीश कुमार सहित तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी शुभकामनाएं दी है. बड़ी तादाद में कार्यकर्ता लालू यादव को मुबारकवाद देने पहुंचे. लालू के जन्मदिन को और यादगार बनाने के लिए बिहार सरकार ने भी आज गंगा नदी  पर बने दीघा-सोनपुर और आरा-छपरा पुल का उदघाटन किया. इन दोनों पुलों को बिहार की लाइफलाइन कहा जा रहा है.
 
 
बता दें कि जेपी पुल बनाने का काम 2003 में शुरु हुआ था, जो 2017 में खत्म हुआ है. 4.5 किमी लम्बे इस पुल को बनाने में 1500 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस पुल से बिहार के उत्तर में जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही आरा-छपरा पुल से लगभग 30 किमी की दुरी कम हो जाएगी. 
 
 
इस मौके पर लालू ने नीतीश को धन्यवाद दिया, साथ ही मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. लालू ने कहा कि पुल बनाने के लिए दिल्ली से एक पैसा नहीं मिला है. इन पुलों के खुल जाने से गांधी सेतु पर जाम की स्थिती में सुधार आने की संभावना है क्योंकि लगातार बढ़ते वाहनो की आवाजाही से सेतु की हालात बेहद खराब हो चुकी है जिसमें सुधार उम्मीद की सकती है.

Tags

Advertisement