श्रीनगर: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर के उल्लंघन की झड़ी लगा दी है. महज 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान ने चार-चार बार सीजफायर तोड़ते हुए भारी फायरिंग की है. पाक ने कृष्णा घाटी, भिंबर गली, रामगढ़ सेक्टर और नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की और मोर्टार तक दागे. हांलाकि भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.
सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने 24 घंटे में चार बार सीजफायर तोड़ चुका है. पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर साढ़े आठ बजे से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और 82 एमएम तथा 120 एमएम के मोर्टार के गोले फेंके. साथ ही पाक ने कृष्णा घाटी, भिंबर गली, रामगढ़ सेक्टर और नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की.
बता दें कि शनिवार सुबह ही पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने महीने में तीसरी बार लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) का दौरा किया था. बाजवा ने एलओसी से सटे मुजफ्फरनगर सेक्टर का दौरा किया और सैनिकों से भी मिले थे. इससे पहले जब बाजवा ने एलओसी का दौरा किया था, तब पुंछ के कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सैनिकों ने दो भारतीय सैनिकों के शव को क्षत विक्षत कर दिया था. अब सीजफायर का मामला सामने आया है.
बता दें कि पिछले चार दिनों में एलओसी पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अबतक 14 आंतकी ढेर हो गए हैं. अब तक इस मामले में सेना या सुरक्षा एजेंसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है.