Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का विवादित बयान, आर्मी चीफ को कहा- ‘सड़क का गुंडा’

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का विवादित बयान, आर्मी चीफ को कहा- ‘सड़क का गुंडा’

अभी इतिहासकार और लेखक पार्था चटर्जी का मामला थमा भी नहीं था कि कांग्रेस के एक और नेता ने आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के खिलाफ विवादित बयान दे दिया है. कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहा है. बता दें कि इससे पहले पार्था चटर्जी ने रावत को जनरल डायर कहा था.

Advertisement
  • June 11, 2017 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अभी इतिहासकार और लेखक पार्था चटर्जी का मामला थमा भी नहीं था कि कांग्रेस के एक और नेता ने आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के खिलाफ विवादित बयान दे दिया है. कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने बिपिन रावत को ‘सड़क का गुंडा’ कहा है. बता दें कि इससे पहले पार्था चटर्जी ने रावत को जनरल डायर कहा था. 
 
हालांकि, इस विवादित बयान के बाद अपनी किरकिरी से बचने के लिए कांग्रेस पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है. साथ ही कांग्रेस पार्टी नेता मीम अफजल ने आर्मी चीफ के लिए इस तरह की बयानबाजी पर अफसोस जताया है.  
 
इस विवादित बयान के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने संदीप दीक्षित और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘कांग्रेस पार्टी के साथ क्या समस्या है? कांग्रेस ने आर्मी चीफ को ‘सड़क का गुंडा’ कहने की हिम्मत कैसे की?’ 
 
क्या कहा था संदीप दीक्षित ने :
 
खबरों की मानें तो संदीप दीक्षित ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को लेकर पूछे गये सवाल पर ये बयान दिया है. उन्होंने कहा- हमारी सेना सशक्त है. जब भी पाकिस्तान ऐसी हरकत करता है, सेना उसको मुंहतोड़ जवाब देती है. ये सब जानते हैं. ये आज की बात नहीं है. ऐसा पिछले 70 सालों से चला आ रहा है. पाकिस्तान एक ही चीज कर सकता है कि इस तरह की उलूल-जुलूल चीजें करे, बयानबाजी करे. खराब तब लगता है जब हमारे थल सेना अध्यक्ष सड़क के गुंडे की तरह अपने बयान देते हैं. पाकिस्तान का दे तो दे…वो तो हैं हीं. पाकिस्तान फौज में क्या रखा है वे तो माफिया टाइप के लोग हैं, लेकिन हमारे सेना अध्यक्ष भी इस तरह के बयान क्यों देते हैं.’ 
 
बता दें कि इससे पहले बता दें कि इतिहासकार पार्थो चटर्जी ने जनरल बिपिन रावत की तुलना ब्रिटिश जनरल डायर से की थी. हालांकि, इस बयान के बाद इतिहासकार चटर्जी की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन चटर्जी ने कहा कि वह अपने विचारों पर कायम हैं.
 

Tags

Advertisement