रांची: झारखंड के धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 15 जून से ट्रेनें नहीं चलेंगी. यात्री ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ी का आवागमन भी रोक दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) के आदेश पर रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इस फैसले से 10 स्टेशनों का अस्तित्व चार दिनों के बाद समाप्त हो जाएगा. इस रूट पर चलने वाली छह लोकल ट्रेनें भी बंद हो जाएंगी. सौ साल से जमीन के नीचे कोयले की खान में लगी आग के चलते ये रेल लाइन बंद की जा रही है.
वहीं मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को वाया धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलाने पर विचार हो रहा है. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के नीचे धधक रही आग को देखते हुए पीएमओ में दो दौर की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. कई सालों से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर आग का खतरा मंडरा रहा था. डीजीएमएस और राइट्स की ओर से अल्टीमेटम भी दिया जा रहा था.
22 मई और जून के पहले सप्ताह में धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर पीएमओ में बैठक हुई थी. बैठक में रेलवे बोर्ड, कोल इंडिया और डीजीएमएस के अधिकारियों ने रेलवे लाइन के खतरे के संबंध में पीएमओ को अवगत कराया था. पांच जून को सभी एजेंसियों ने पीएमओ को आग के खतरे पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.
रिपोर्ट के अवलोकन के बाद पीएमओ ने आनन-फानन में रूट पर ट्रेन नहीं चलाने की अधिसूचना जारी कर दी. 15 जून से कौन सी ट्रेनें किस रूट से चलेंगी इसका फैसला सोमवार को हो सकता है. संभावना है कि धनबाद-चंद्रपुरा होकर चलने वाली चार या पांच नियमित ट्रेनें फिलहाल धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलें.
साप्ताहिक व द्विसाप्ताहिक ट्रेनों को वाया धनबाद के बजाय अन्य रूटों से भी चलाने पर मंथन चल रहा है. यदि ऐसा हुआ तो धनबाद से एक साथ कई ट्रेनें छिन जाएंगी. 15 जून से धनबाद-कतरास रेलखंड और धनबाद-गोमो रेलखंड पर चलने वाली आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा. धनबाद-गोमो रूट पर पहले से ट्रेनों का लोड 100 प्रतिशत है.
लिहाजा लाइन बंद होने के बाद धनबाद-गोमो होकर ट्रेनों को चंद्रपुरा-रांची रेलखंड पर भी भेजना संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए रेलवे सबसे पहले पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने का फरमान जारी करेगी. इसके बाद एक्सप्रेस ट्रेनों का भवष्यि तय होगा. इन स्टेशनों का अस्तत्वि हो जाएगा समाप्त कुसुंडा, बसेरिया, बांसजोड़, सिजुआ, अंगारपथरा, कतरासगढ़, सोनारडीह, फुलवारटांड़, जमुनियाटांड़, देवनगर, बुदोरा, टुंडु, तुतुलिया.
ये लोकल ट्रेनें हो जाएंगी बंद – धनबाद-रांची पैसेंजर, धनबाद-चंद्रपुर पैसेंजर, धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर, धनबाद-मूरी पैसेंजर, वर्दमान-हटिया पैसेंजर, आसनसोल-बरकाकाना पैसेंजर गोमो-धनबाद होकर चलेंगी. ये ट्रेनें रांची-हावड़ा शताब्दी, एलेप्पी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस. धनबाद-रांची इंटरसिटी पर अभी रेलवे बोर्ड और धनबाद मंडल में वार्ता चल रही है.
आसनसोल-महुदा होकर चलेंगी ये ट्रेनें वनांचल एक्सप्रेस, पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस. इन ट्रेनों को कर दिया जाएगा रद्द रांची-जयनगर एक्सप्रेस, मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची इंटरसिटी, रांची-न्यू जलपाईगुड़ी, भुवनेश्वर गरीब रथ, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस, कामाख्या-रांची एक्सप्रेस, दुमका-रांची एक्सप्रेस.
दो प्लेटफार्मों पर छा जाएगी वीरानी धनबाद स्टेशन के दो प्लेटफार्मों पर ट्रेनें नहीं चलेंगी. इन प्लेटफार्मों पर धनबाद से कतरास की ओर जाने वाली ट्रेनें चलती हैं. प्लेटफार्म नंबर छह और सात पर चलने वाली ट्रेनें बैंकमोड़ ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए कुसुंडा-कतरास होकर निकलती है. हालांकि इन प्लेटफार्मों की पटरियों को शीघ्र धनबाद-गोमो रेलवे लाइन से जोड़ने की तैयारी है. इन प्लेटफार्मों से स्वर्णरेखा, सिंदरी पैसेंजर व अन्य ट्रेनें खुल सकती हैं. इसके अलावा हावड़ा से आने वाली ट्रेनों को भी इन प्लेटफार्मों पर लाया जा सकता है.