आग के चलते झारखंड के धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 15 जून से नहीं चलेंगी ट्रेनें

रांची: झारखंड के धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 15 जून से ट्रेनें नहीं चलेंगी. यात्री ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ी का आवागमन भी रोक दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) के आदेश पर रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इस फैसले से 10 स्टेशनों का अस्तित्व चार दिनों के बाद समाप्त हो जाएगा. इस रूट पर चलने वाली छह लोकल ट्रेनें भी बंद हो जाएंगी. सौ साल से जमीन के नीचे कोयले की खान में लगी आग के चलते ये रेल लाइन बंद की जा रही है.
वहीं मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को वाया धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलाने पर विचार हो रहा है. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के नीचे धधक रही आग को देखते हुए पीएमओ में दो दौर की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. कई सालों से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर आग का खतरा मंडरा रहा था. डीजीएमएस और राइट्स की ओर से अल्टीमेटम भी दिया जा रहा था.
22 मई और जून के पहले सप्ताह में  धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर पीएमओ में बैठक हुई थी. बैठक में रेलवे बोर्ड, कोल इंडिया और डीजीएमएस के अधिकारियों ने रेलवे लाइन के खतरे के संबंध में पीएमओ को अवगत कराया था. पांच जून को सभी एजेंसियों ने पीएमओ को आग के खतरे पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.
रिपोर्ट के अवलोकन के बाद पीएमओ ने आनन-फानन में रूट पर ट्रेन नहीं चलाने की अधिसूचना जारी कर दी. 15 जून से कौन सी ट्रेनें किस रूट से चलेंगी इसका फैसला सोमवार को हो सकता है. संभावना है कि धनबाद-चंद्रपुरा होकर चलने वाली चार या पांच नियमित ट्रेनें फिलहाल धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलें.
साप्ताहिक व द्विसाप्ताहिक ट्रेनों को वाया धनबाद के बजाय अन्य रूटों से भी चलाने पर मंथन चल रहा है. यदि ऐसा हुआ तो धनबाद से एक साथ कई ट्रेनें छिन जाएंगी. 15 जून से धनबाद-कतरास रेलखंड और धनबाद-गोमो रेलखंड पर चलने वाली आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा. धनबाद-गोमो रूट पर पहले से ट्रेनों का लोड 100 प्रतिशत है.
लिहाजा लाइन बंद होने के बाद धनबाद-गोमो होकर ट्रेनों को चंद्रपुरा-रांची रेलखंड पर भी भेजना संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए रेलवे सबसे पहले पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने का फरमान जारी करेगी. इसके बाद एक्सप्रेस ट्रेनों का भवष्यि तय होगा. इन स्टेशनों का अस्तत्वि हो जाएगा समाप्त कुसुंडा, बसेरिया, बांसजोड़, सिजुआ, अंगारपथरा, कतरासगढ़, सोनारडीह, फुलवारटांड़, जमुनियाटांड़, देवनगर, बुदोरा, टुंडु, तुतुलिया.
ये लोकल ट्रेनें हो जाएंगी बंद – धनबाद-रांची पैसेंजर, धनबाद-चंद्रपुर पैसेंजर, धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर, धनबाद-मूरी पैसेंजर, वर्दमान-हटिया पैसेंजर, आसनसोल-बरकाकाना पैसेंजर गोमो-धनबाद होकर चलेंगी. ये ट्रेनें रांची-हावड़ा शताब्दी, एलेप्पी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस. धनबाद-रांची इंटरसिटी पर अभी रेलवे बोर्ड और धनबाद मंडल में वार्ता चल रही है.
आसनसोल-महुदा होकर चलेंगी ये ट्रेनें वनांचल एक्सप्रेस, पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस. इन ट्रेनों को कर दिया जाएगा रद्द रांची-जयनगर एक्सप्रेस, मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची इंटरसिटी, रांची-न्यू जलपाईगुड़ी, भुवनेश्वर गरीब रथ, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस, कामाख्या-रांची एक्सप्रेस, दुमका-रांची एक्सप्रेस.
दो प्लेटफार्मों पर छा जाएगी वीरानी धनबाद स्टेशन के दो प्लेटफार्मों पर ट्रेनें नहीं चलेंगी. इन प्लेटफार्मों पर धनबाद से कतरास की ओर जाने वाली ट्रेनें चलती हैं. प्लेटफार्म नंबर छह और सात पर चलने वाली ट्रेनें बैंकमोड़ ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए कुसुंडा-कतरास होकर निकलती है. हालांकि इन प्लेटफार्मों की पटरियों को शीघ्र धनबाद-गोमो रेलवे लाइन से जोड़ने की तैयारी है. इन प्लेटफार्मों से स्वर्णरेखा, सिंदरी पैसेंजर व अन्य ट्रेनें खुल सकती हैं. इसके अलावा हावड़ा से आने वाली ट्रेनों को भी इन प्लेटफार्मों पर लाया जा सकता है.
admin

Recent Posts

128 मौतें, 800000 बेघर, तिब्बत में भूकंप के खौफनाक मंजर का जिम्मेदार कौन?

भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…

24 minutes ago

फिल्म Emergency के सीन काटने पर कंगना रनौत भड़की, कहा- मज़ाक बनाने…

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…

36 minutes ago

मिल गया AI इंजीनियर अतुल सुभाष के जिगर का टुकड़ा! निकिता ने यहां छुपाया था 4 साल का बेटा

सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…

42 minutes ago

आश्रम के बाथरूम में लड़की ने कर डाला कांड, तबीयत बिगड़ने पर खुला बड़ा राज, डर के चलते कर दी एक और गलती

छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…

50 minutes ago

ISRO: कौन हैं वी. नारायणन जो 14 जनवरी से संभालेंगे ISRO चीफ का पद

वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…

1 hour ago

अमित शाह की योगी को दो टूक, 31 मार्च तक यूपी में लागू करें तीनों नये आपराधिक कानून

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…

1 hour ago