Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIDEO: गुरुग्राम में आधी रात को बीच सड़क युवती से छेडछाड़, लड़कियों ने जमकर की चप्पलों से धुनाई

VIDEO: गुरुग्राम में आधी रात को बीच सड़क युवती से छेडछाड़, लड़कियों ने जमकर की चप्पलों से धुनाई

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आधी रात बीच सड़क पर युवतियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खास बात यह रही कि इस दौरान इन मनचलों से डरने की बजाय लड़कियों ने इनकी जमकर धुनाई कर ड़ाली.

Advertisement
  • June 11, 2017 6:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आधी रात बीच सड़क पर युवतियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खास बात यह रही कि इस दौरान इन मनचलों से डरने की बजाय लड़कियों ने इनकी जमकर धुनाई कर ड़ाली.
 
दरअसल, यह घटना शनिवार आधी रात गुरुग्राम के एमजी रोड़ की है. जहां आधी रात को क्लब से निकली युवतियों से सड़क पर नशे में धुत मनचला छेड़छाड़ करने लगा. 
 
फिर क्या था तभी एक महिला सामने आकर लड़के को चप्पल निकालकर मारने लगती है. इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगती है. देखते ही देखते सड़क पर भीड़ जमा हो जाती है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि अंधेरा होने की वजह से किसी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. 24 घंटे तत्पर रहने का दावा करने वाली गुरुग्राम पुलिस भी मौके पर दिखाई नहीं दी.
 
महिला सुरक्षा को लेकर जिस एक्शन प्लान को 150 प्वाइंट्स पर लागू करने की बात गुरुग्राम पुलिस कर रही है उनमें से एमजी की लोकेशन सबसे ऊपर है. एमजी रोड़ पर युवतियों से छेड़छाड़ की ये कोई इकलौती वारदात नहीं है. 
 
गुरुग्राम पुलिस दावा कर रही है उन संवेदनशील इलाकों में जहां पर महिला अपराध की ज्यादा शिकायतें आती हैं वहां सिविल ड्रेस में महिला पुलिस कर्मी तैनात होंगी. लेकिन गुरुग्राम का सबसे व्यस्तम जगह इफकौ चौक जहां से आए दिन लूटपाट अपहरण जैसी घटनाएं अंजाम दी जाती है इस बात का अंदाजा इन्ही तस्वीरों से लगाया जा सकता है कि गुरुग्राम पुलिस कैसा काम कर रही है.

 

Tags

Advertisement