LoC पर चौबीसों घंटे, निशाने पर ना ‘पाक’ दुश्मन

एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात हमारे जवान चौबीसों घंटे देश की हिफाजत के लिए मुस्तैद रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान हमारे जवानों को किन-किन खतरों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. टीवी पर आज आप पहली बार देखेंगे एलओसी का सबसे खतरनाक सच.

Advertisement
LoC पर चौबीसों घंटे, निशाने पर ना ‘पाक’ दुश्मन

Admin

  • June 10, 2017 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात हमारे जवान चौबीसों घंटे देश की हिफाजत के लिए मुस्तैद रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान हमारे जवानों को किन-किन खतरों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. टीवी पर आज आप पहली बार देखेंगे एलओसी का सबसे खतरनाक सच.
 
इंडिया न्यूज़ ने एलओसी की सबसे ऊंचे पोस्ट पर जवानों के साथ पूरे चौबीस घंटे बिताए. एलओसी की वो खतरनाक तस्वीर जो इससे पहले आपने कभी नहीं देखी होगी. एलओसी के उस पार घात लगातर बैठे पाकिस्तानी सैनिक और इस पार जान जोखिम में डालकर सरहद की सुरक्षा करते हिंदुस्तान के जवान.
 
इंडिया न्यूज़ आज आपको दिखा रहा है कि एलओसी पर नापाक फायरिंग के बीच हमारे बहादुर जवान किस तरह चौबीसों घंटे दुश्मन की हर चाल पर पैनी नजर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हम आपको दिखाएंगे कि जब एलओसी पर सरहद पार से आतंकी घुसपैठ की साजिश रचते हैं तो हमारी पेट्रोलिंग टीम किस तरह फेंसिग की रखवाली करती है और दुश्मन के हर मंसूबे को नाकाम करने निकल पड़ती है.
 
आज आप देखेंगे कि जब पीओके की पहाड़ियों से पाकिस्तानी रेंजर्स हमारे सैनिकों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं तो हिंदुस्तान के जवान कितनी मुस्तैदी के साथ अपने बंकर से उनकी हर मूवमेंट को टारगेट करते हैं. इंडिया न्यूज का कैमरा आधी रात में एलओसी के इस इलाके में पहुंचा जहां से पाकिस्तान की पोस्ट बस कुछ ही फासले पर है.

Tags

Advertisement