Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पत्थरबाजों की ‘ढाल’ से निपटने सेना में भर्ती होंगी महिला जवान: आर्मी चीफ

पत्थरबाजों की ‘ढाल’ से निपटने सेना में भर्ती होंगी महिला जवान: आर्मी चीफ

जम्मू-कश्मीर जैसे तनाव वाले इलाके में महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए अब जल्द महिला सैनिकों की भर्ती की जाएगी

Advertisement
  • June 10, 2017 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून: जम्मू-कश्मीर जैसे तनाव वाले इलाके में महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए अब जल्द महिला सैनिकों की भर्ती की जाएगी. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को देहारदून में पासिंग ऑउट परेड में साफ किया कि सैन्य पुलिस में अब महिलाओं की भर्ती शुरू की जाएगी.
 
उन्होंने कहा कि हमें रैंक एंड फाइल मतलब सैन्य टुकड़ी में महिलाओं की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कई बार ऑपरेशन में जाते हैं तो वहां जनता का सामना करना पड़ता है. जिसमें कई बार लेडिज हमारे आगे आ जाती है. जिसके लिए महिला पुलिस का होना जरूर लगता है.
 
 
उन्होंने कहा कि हम पहले महिलाओं को मिलिट्री पुलिस में भर्ती शुरू करेंगे और उसे सफलता मिली तो अगले कदम पर विचार किया जाएगा. बता दें कि फिलहाल महिला पुलिस मिलिट्री पुलिस कैंटोनमेंट और सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में काम कर रह है. इसके साथ युद्ध और शांति के समय सैनिकों के आवागमन में मदद करती है. जरूरत पड़ने पर सिविल पुलिस की भी मदद करती हैं. 
 
सोशल मीडिया की फर्जी खबरों ने भड़काया
कश्मीर में जारी तनाव और विरोध प्रदर्शनों पर सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर में युवाओं को सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के जरिए भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास आधुनिक टेक्नोलॉजी हो और उसका सही तरह से यूज किया जाए तो हम भी सक्षम होंगे और जनता को भी तकलीफ नहीं होगी.

Tags

Advertisement