Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में लाखों लीटर शराब नष्ट होता देख ललचा गए ड्राइवर और फिर…

गुजरात में लाखों लीटर शराब नष्ट होता देख ललचा गए ड्राइवर और फिर…

गुजरात के वडोदरा में पुलिस ने एक करोड़ 24 लाख रूपये की अवैध शराब नष्ट कर दी. इस दौरान ट्रकों में भरकर शराब को जंगल में फेंका गया और फिर उसपर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद था.

Advertisement
  • June 10, 2017 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में पुलिस ने एक करोड़ 24 लाख रूपये की अवैध शराब नष्ट कर दी. इस दौरान ट्रकों में भरकर शराब को जंगल में फेंका गया और फिर उसपर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद था.
 
पुलिसकर्मियों ने पुरी मुस्तैदी से सारी शराब की सारी बोतलों को निकालकर जमीन पर फेंका और फिर उसके ऊपर रोड रोलर चला दिया गया. इतनी बड़ी मात्रा में शराब बहने से वहां शराब का तेज बहाव नजर आने लगा.
 
इस दौरान एक दिलचस्प वाक्या भी देखने को मिला. दरअसल जिन ट्रकों में ये शराब नष्ट करने के लिए लाई गई उनमें से कई ट्रक चालकों और उनके सहयोगियों ने कुछ बोतल और शराब छिपाकर अपने पास रख ली. एक ट्रक ड्राइवर ने बीयर की पूरी पेटी को अपनी सीट के नीचे डाल लिया जिसे पुलिस ने ट्रक पर चढ़कर निकाला. 
 
इसके अलावा कुछ लोगों ने सीट के नीचे गाड़ी के नीचे, टूल बॉक्स में या कैबिन में छुपाकर शराब की बोतलें रखी लेकिन शायद पुलिस इस बात से वाकिफ थी इसलिए ट्रक खाली कराने के बाद पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से गाड़ी की तलाशी ली और फिर एक-एक कर सारी छुपाई हुई शराब की बोतलों को बरामद किया. 
 
 

Tags

Advertisement