मंदसौर घटना के खिलाफ किसान संगठन रविवार से करेंगे देशव्यापी हड़ताल, 16 जून को चक्का जाम

किसान संगठनों ने मंदसौर की घटना के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल और प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है. भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार के मुताबिक मंदसौर घटना के बाद 62 किसान संगठनों ने बैठक में हिस्सा लिया जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं.

Advertisement
मंदसौर घटना के खिलाफ किसान संगठन रविवार से करेंगे देशव्यापी हड़ताल, 16 जून को चक्का जाम

Admin

  • June 10, 2017 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: किसान संगठनों ने मंदसौर की घटना के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल और प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है. भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार के मुताबिक मंदसौर घटना के बाद 62 किसान संगठनों ने बैठक में हिस्सा लिया जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं.
 
शिव कुमार के मुताबिक किसान संगठनों की बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही फैसला लिया गया कि मध्य प्रदेश में सरकार को बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जाएगी. 
 
 
इसके अलावा किसान संगठनों ने ये भी फैसला किया है कि 11 जून से पूरे देश में आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे वहीं 16 जून को सभी राष्ट्रीय राजमार्ग 12 बजे से 3 बजे तक बंद रखे जाएंगे. 
 
इसके अलावा बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि मंदसौर घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की भी मांग की गई है. किसान संगठनों के मुताबिक वो आज से ही हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध शुरू करेंगे. 
 

Tags

Advertisement