लखनऊ : केंद्र सरकार के मांगने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सहारनपुर हिंसा की अपनी जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है. इस रिपोर्ट की कॉपी इनखबर के पास है. राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में प्रशासन, बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा और भीम आर्मी को हिंसा के लिेए जिम्मेदार ठहराया है. रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन स्थिति से निपटने में नाकाम रहा.
राज्य सरकार ने इस रिपोर्ट में हिंसा के पीछे 35 लोगों का हाथ बताया गया है. यह भी कहा गया है कि हिंसा भड़कने का कारण दो अफसरों की लापरवाही भी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर अफसरों के बीच बेहतर सामंजस्य होता तो हिंसा को फैलने से रोका जा सकता था.
यूपी सरकार ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि हिंसा भड़काने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश में सरकार को अस्थिर करने के लिए भीम आर्मी जैसी सेनाओं के जरिए हिंसा भड़काई जा रही है.
इस मामले में एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को भीमआर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया गया. चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसिया पूछताछ कर रहीं हैं.
बता दें पिछले 5 मई को महाराणा प्रताप के जन्म दिवस पर मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर दलित और राजपूत में संघर्ष हुआ था. जिसके बाद भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी. इस झड़प के बाद सहारनपुर चार बार सुलगा. इसकी गाज जिलाधिकारी और एसएसपी पर भी गिरी. इसके बाद अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई.