Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किसानों के लिए उपवास पर सीएम शिवराज, कृषि मंत्री बोले- नहीं होगा कर्ज माफ

किसानों के लिए उपवास पर सीएम शिवराज, कृषि मंत्री बोले- नहीं होगा कर्ज माफ

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दशहरा मैदान में अपना अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया है. वहीं एमपी में किसानों की हड़ताल के नाजुक दौर में पहुंचने के वाबजूद कृषि मंत्री जीएस बिसेन ने कहा है कि किसी भी कीमत पर किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा.

Advertisement
  • June 10, 2017 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल : मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दशहरा मैदान में अपना अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया है. वहीं एमपी में किसानों की हड़ताल के नाजुक दौर में पहुंचने के वाबजूद कृषि मंत्री जीएस बिसेन ने कहा है कि किसी भी कीमत पर किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा.
 
उपवास के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि किसान, नौजवान, गरीब सबके लिए केवल एक लक्ष्य रहा है. खेती लाभ का धंधा बने इसके प्रयास किए गए. इस दौरान शिवराज ने कहा कि मैंने हर विपदा में किसान के खेतों में जाकर देखा और किसान को राहत दिया है.
 
वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री जीएस बिसेन ने न्‍यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि एमपी में किसान की कर्ज का स्‍थान नहीं बनता. क्‍योंकि आज हम ब्‍याज नहीं बल्कि सामग्री में मूलधन पर 10 प्रतिशत कम ले रहे हैं जब हमने किसान से ब्‍याज ही नहीं लिया, हमने जब किसान पर ब्‍याज ही नहीं लगने दिया तो किस बात का कर्ज माफ होगा?
 
बता दें कि उपवास मंच पर सीएम की पत्नी साधना सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता बाबूलाल गौर, प्रभात झा समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य हैं.  

Tags

Advertisement