Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी से ED ने की 10 घंटे पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी से ED ने की 10 घंटे पूछताछ

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को करीब 10 घंटे पूछताछ की. ईडी ने बाबा सिद्दकी को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है. बता दें कि बाबा सिद्द्की पर स्लम रेहबलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए ) के एक प्लाट पर निर्माण के अधिकार में घपला और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.

Advertisement
  • June 10, 2017 4:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को करीब 10 घंटे पूछताछ की. ईडी ने बाबा सिद्दकी को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है. बता दें कि बाबा सिद्द्की पर  स्लम रेहबलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए ) के एक प्लाट पर निर्माण के अधिकार में घपला और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
 
पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने बाबा के घर और उनके करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी. सिद्द्की और उनके पार्टनर के खिलाफ बांद्रा के जमाते जमूरीआ झुग्गिओ को एसआरए के तहत डेवलप करने में 108 करोड़ के घोटाले के आरोप में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ किया था. यह मामला मनी लॉन्डरिंग से जुड़ा था, इसीलिए प्रवर्तन निदेशालय ने बाद में मामले की जांच संभाल ली थी.
 
बाबा सिद्दीकी और उनके पार्टनर पर आरोप है कि जब बाबा म्हाडा के चेयरमैन थे तब उन्होंने कागजातों में छेडछाड़ कर झुग्गिओ में रहने वालो की संख्या को 681 की जगह 823  दिखाई थी. जिसकी वजह से जिस प्लाट पर निर्माण होना था उसका कंस्ट्रक्शन राइट 900 प्रतिशत बड़ गया था. यानि 900 स्क्वायर मीटर की जगह कंस्ट्रक्शन राइट सीधे 89000 स्क्वायर मीटर का हो गया था.
 
बिल्डर ने झुग्गीवासीओ के पुर्नवास करने के बाद प्लाट के बड़े हिस्से को फ्री सेल कॉम्पोनेन्ट के तौर पर हथिया लिया. जिसके बाद फ्री सेल कॉम्पोनेन्ट में मिले जमीन पर बिल्डर ने 26 मंज़िला सी फेसिंग ईमारत का निर्माण कर फ्लैटों को बेचा गया.
 
बता दें कि बाबा सिद्द्की के खुद की कंस्ट्रक्शन कंपनी इस प्रोजेक्ट में सीधे तौर पर शामिल थी और निर्माण की कुछ अनुमति उनके कंपनी के हेड पर मांगे गए थे.
 

Tags

Advertisement