Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कजाकिस्तान से दिल्ली लौटे पीएम मोदी, SCO सम्मेलन में इशारों में पाकिस्तान पर किया था हमला

कजाकिस्तान से दिल्ली लौटे पीएम मोदी, SCO सम्मेलन में इशारों में पाकिस्तान पर किया था हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कजाकिस्तान के सफल दौरे के बाद भारत लौट आए हैं. इससे पहले कजाकिस्तान के अस्ताना में SCO सम्मेलन में पीएम मोदी ने इशारों में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर हमला किया था. पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की मौजूदगी में मोदी ने कहा था कि कुछ देशों को आतंक की फंडिंग बंद करना होगा.

Advertisement
  • June 10, 2017 3:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कजाकिस्तान के सफल दौरे के बाद भारत लौट आए हैं. इससे पहले कजाकिस्तान के अस्ताना में SCO सम्मेलन में पीएम मोदी ने इशारों में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर हमला किया था. पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की मौजूदगी में मोदी ने कहा था कि कुछ देशों को आतंक की फंडिंग बंद करना होगा.
 
अस्ताना के शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को SCO की पूर्ण सदस्यता दी गई है, इसके लिए पीएम मोदी ने आभार जताया है. कजाकिस्तान में शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन के शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का जिक्र किया और नवाज शरीफ की मौजूदगी में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर खूब खरी-खरी सुनाई. 
 
अस्ताना में SCO शिखर सम्मेलन में मोदी ने कहा कि जब तक हम आतंकियों को ट्रेनिंग और उन्हें पैसे देने वालों को नहीं रोकेंगे, आतंकियों की भर्ती नहीं रोकेंगे, हम आतंकवाद को खत्म नहीं कर सकते हैं.
 
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानव मूल्यों का सबसे बड़ा दुश्मन है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई SCO का अहम हिस्सा है और हमें इससे मिलकर लड़ना होगा.
 
 
मोदी के बाद बोलने आए नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित रहा है और वो आतंकवाद से लड़ने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहे हैं.

Tags

Advertisement