नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वें मुकाबले में भारत अब अपना तीसरा और अंतिम लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. 11 जून रविवार को दोनों टीमें केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर आमने-सामने होंगी.
श्रीलंका से मिली हार के बाद विराट कोहली नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए विराट को भी पता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनको चलना ही होगा. इसीलिए विराट मैदान से पूरी टीम के साथ सीधा प्रैक्टिस करने पहुंचे.
इस दौरान पर विराट ने टीम इंडिया के स्पोर्ट स्टॉफ को अपनी बैटिंग का वीडियो बनाने को कहा. पहले नेट्स के पीछे से जिससे वो अपने बैट की स्विंग और स्पीड और दिशा को समझ सकें. इसके बाद सामने से भी अपनी बैटिंग का वीडिया बनवाया.
दरअसल अफ्रीका के मोर्ने मॉर्केल से विराट को हमेशा खतरा रहता है. अफ्रीका टीम इंडिया पर पेस अटैक करेगा. विराट इस वीडियो को देखकर अपनी बैटिंग, स्टांस, बैट स्पीड, बैट स्विंग में बदलाव करेंगे जिससे अफ्रीका के खिलाफ वो बड़ी पारी खेल सकें. ऐसा नहीं है कि विराट सिर्फ खुद में ही बदलाव कर रहे हैं. वो टीम भी बदलने का फैसला कर सकते हैं.
वीडियो में देखें पूरा शो…