नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से पूछताछ में आरोपी जुनैद चौधरी ने बताया कि वह पाकिस्तानी मूल के लेखक तारीक फतेह को मारने की प्लानिंग कर रहा था.
स्पेशल सेल ने बताया कि जुनैद को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद रोड से 7 और 8 जून की आधी रात को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के बाद जुनैद ने कबूला कि तारीख फतेह को मारने की सुपारी शकील ने दी थी. शकील ने हवाला के जरिए पैसे भिजवाए थे.
स्पेशल सेल ने जुनैद के पास से हथियार बरामद किया है. जुनैद दिल्ली में शकील के लिए गैंग बना रहा था और गैंग के लिए हथियार जमा कर रहा था. बता दें कि पिछले साल जून में जुनैद को तीन अन्य बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया गया था.
उस समय जुनैद हिंदू सभा प्रमुख स्वामी चक्रपाणि की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. इस मामले में जुनैद कुछ महीने जेल में बंद रहा उसके बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जुनैद के साथियों की तलाश में जुटी है.