Advertisement

सलाखें : किम जोंग ने बनाया मासूम बच्चों को ढाल !

नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी हर गुजरते दिन के साथ बढती जा रही है, लेकिन तानाशाह पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस बीच नॉर्थ कोरिया से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. दरअसल अमेरिका को ललकारने वाले किम जोंग ने अपनी हिफाजत के लिए बच्चों को ढाल बनाया है.

Advertisement
  • June 9, 2017 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी हर गुजरते दिन के साथ बढती जा रही है, लेकिन तानाशाह पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस बीच नॉर्थ कोरिया से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. दरअसल अमेरिका को ललकारने वाले किम जोंग ने अपनी हिफाजत के लिए बच्चों को ढाल बनाया है. जी हां, तानाशाह ने मासूम बच्चों को हथियार थमा दिये हैं जिन्हें किसी भी वक्त मोर्चे पर भेजा जा सकता है.
 
किम जोंग ने स्कूली बच्चों को एके 47 जैसे खतरनाक हथियार थमा दिये हैं. हथियारों के साथ बच्चों की प्रैक्टिस कराई जा रही है. कैसे एके 47 लेकर दौड़ना है, मुश्किल हालात में रास्ता तय करना है और अगर बीच में बाधा आ जाये तो उसे कैसे लांघना है. यहां इन बच्चों को सब सिखाया जा रहा है.
 
स्कूलों में सैंकड़ों बच्चे मौजूद हैं, लेकिन किसी के चेहरे पर शिकन तक नहीं. ना ही बच्चे घबराए हुए हैं. क्योंकि आदेश तानाशाह का था, लिहाजा हजारों बच्चों को इस प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ा, लेकिन बात सिर्फ स्कूलों में मिलिट्री ट्रेनिंग की नहीं है. बल्कि किम जोंग मिलिट्री परेड भी निकलवाता था ताकि इन मासूम बच्चों के जेहन में किम जोंग के लिए वफादारी कूट कूट कर भरी जा सके.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement