Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र सरकार को किसानों की चेतावनी, 2 दिन में नहीं पूरी की मांगे तो…

महाराष्ट्र सरकार को किसानों की चेतावनी, 2 दिन में नहीं पूरी की मांगे तो…

महाराष्ट्र में किसानों के हड़ताल का आज नौवां दिन है. इतने दिन बीत जाने के बाद भी किसानों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब किसानों ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए सरकार को चेतावनी तक दे दिया है.

Advertisement
  • June 9, 2017 6:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में किसानों के हड़ताल का आज नौवां दिन है. इतने दिन बीत जाने के बाद भी किसानों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब किसानों ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए सरकार को चेतावनी तक दे दिया है.
 
खबर के अनुसार महाराष्ट्र के किसानों ने अपनी मांगें पूरी करने के लिए सरकार को दो दिन का अल्टिमेटम दिया है. किसान आंदोलन की कोर कमिटी में फैसला लिया गया है की अगर सरकार कर्ज माफ़ी को लेकर दो दिन में फैसला नहीं लिया, तो किसान नए सिरे से आंदोलन शुरू करेंगे.
 
 
इसके अलावा किसानो ने 12 जून को तहसील कार्यालयों में ताला लगाने, 13 जून को राज्य भर में रेल रोको आंदोलन और मुंबई की पानी आपूर्ति भी रोक देने तक की चेतवानी दी है. इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के बीड में किसानों के लिए शिवसेना ने अनोखा आंदोलन किया.
 
शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में अपने बाल मुंडवा दिए और फड़नवीस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही अपने सर के बालों को कार्यकर्ताओं ने फड़नवीस को भेंट स्वरूप भेज दिए हैं.
 

Tags

Advertisement