Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्ला भाषा के विरोध में हड़ताल करेगा GJM, पश्चिम बंगाल में सेना की 8 टुकड़ियां तैनात

बांग्ला भाषा के विरोध में हड़ताल करेगा GJM, पश्चिम बंगाल में सेना की 8 टुकड़ियां तैनात

पश्चिम बंगाल के स्कूलों में बांग्ला भाषा को अनिवार्य करने के सरकार के फैसले के बाद से ही गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) समर्थक विरोध कर रहे हैं. स्कूलों में बंगाली की पढ़ाई अनिवार्य किए जाने के फैसले के विरोध में आज जीजेएम अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करेगा.

Advertisement
  • June 9, 2017 5:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल के स्कूलों में बांग्ला भाषा को अनिवार्य करने के सरकार के फैसले के बाद से ही गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) समर्थक विरोध कर रहे हैं. स्कूलों में बंगाली की पढ़ाई अनिवार्य किए जाने के फैसले के विरोध में आज जीजेएम अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करेगा.
 
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
राज्य के कई हिस्सों में विरोध काफी हिंसक हो जाने के कारण शांति बहाल करने के लिए सेना तैनात की गई. राज्य में सेना की आठ टुकड़ियां तैनात की गई हैं. हर टुकड़ियों में 40 जवान हैं. चार टुकड़ियां कलिम्पोंग में, तीन दार्जिलिंग में और एक कुर्सियांग में तैनात की गई है. फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है.
 
क्या है मामला ?
पश्चिम बंगाल सरकार के एक प्रस्ताव के खिलाफ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा समर्थकों ने आंदोलन कर दिया. आंदोलन इतना हिंसक हो गया कि वहां स्थिति संभालने के लिए सेना को बुलाया गया. दरअसल ममता सरकार सरकारी स्कूलों में बांग्ला भाषा को अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया था जिसके खिलाफ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने हिंसक प्रदर्शन किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
 
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा सरकारी बसों और पुलिस की गाड़ियों पर पत्थर और बोतलों से हमला किया. सीएम ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा पहली बार है जब स्थिति को संभालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है.  
 

Tags

Advertisement