Advertisement

India News ने देश के 14 गायनोकोलॉजिस्ट को किया सम्मानित

इंडिया न्यूज़ ने देश के जाने माने गायनोकोलॉजिस्ट को सम्मानित किया है. केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने 14 डॉक्टरों को इंडिया न्यूज़ आईवीएफ एंड गायनोकोलॉजी अवॉर्ड से नवाजा.

Advertisement
  • June 9, 2017 4:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इंडिया न्यूज़ ने देश के जाने माने गायनोकोलॉजिस्ट को सम्मानित किया है. केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने 14 डॉक्टरों को इंडिया न्यूज़ आईवीएफ एंड गायनोकोलॉजी अवॉर्ड से नवाजा. 
 
गायनोकोलॉजिस्ट्स को उनके योगदान के लिए ये अवॉर्ड दिया गया. इस मौके पर इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया और मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत भी मौजूद रहे. अवॉर्ड पाने वाले डॉक्टरों ने इंडिया न्यूज़ की कोशिशों को सराहा.
 
आईवीएफ अवॉर्ड वितरण के मौके पर इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया ने कहा कि इस तकनीक से जुड़े डॉक्टरों को लेकर उनके दिल में विशेष सम्मान है.
 
इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ने आईवीएफ अवॉर्ड को देश के डॉक्टरों का सम्मान करने की एक कोशिश बताया. वहीं डॉक्टरों ने कहा, ‘एक न्यूज़ चैनल होने के कारण इंडिया न्यूज़ काफी पावरफुल है. मीडिया का बहुत बड़ा रोल है हेल्थ केयर को प्रमोट करने में. ऐसे में अगर न्यूज़ चैनल इस इलाज को प्रमोट करें तो वो लोग जो ऐसे इलाज की सुविधा नहीं ले पाते वो भी लाभांवित होंगे.’
 
 

Tags

Advertisement