मंदसौर: पांच किसानों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में किसान आउट ऑफ कंट्रोल हैं. आज किसानों के हमले में एसडीएम घायल हो गए, कलेक्टर बाल-बाल बचे. उपद्रवियों ने फिर ट्रक फूंक दिय. किसान आंदोलन की आग में कई शहर झुलस रहे हैं. भोपाल से दिल्ली तक सियासत हो रही है.
दहशत के बीच इस बस में सबसे पहले एक महिला का सिर दिखाई देता है. डर के मारे वो बस के बीच में बैठ जाती है. रोती-बिलखती ये महिला इमरजेंसी गेट खोलने को कहती है. बाहर उपद्रवी बस पर ताबड़तोड़ डंडे बरसा रहे हैं. इस बीच दाईं तरफ खिड़की का शीशा टूटकर अंदर आता है. यात्री कांच के टुकड़ों से खुद को बचाते हैं.
बस के अंदर बच्चे और महिलाएं रोने लगती हैं लेकिन उपद्रवी लगातार बस पर लाठियां पटकते रहते हैं. दहशत के मारे महिलाएं किसी को फोन लगाने को कहती हैं. इस बीच एक लाल टीशर्ट पहना एक उपद्रवी खिड़की के बाहर दिखाई देता है. बस के अंदर सभी लोग सीट से उतर कर नीचे बैठ जाते हैं. कुछ लोग सीट पर लेट जाते हैं.
उपद्रवियों ने बस का शीशा तोड़ा तो कांच के टुकड़े अंदर बैठे यात्रियों के शरीर पर गिरने लगे. बस के अंदर महिलाएं और बच्चे चीखने लगे. यात्री किसी तरह जान बचाकर बस से उतरे. इसके बाद उपद्रवियों ने इस बस को आग के हवाले कर दिया.
भोपाल-इंदौर हाईवे पर किसानों ने 13 बस समेत करीब 30 गाड़ियों में आग लगा दी. किसानों के आक्रोश की आग में मंदसौर में 40 गाड़ियां जल गईं. उपद्रवियों ने मंदसौर के खरोड़ टोल प्लाजा पर हमला बोला. लाठी-डंडो से लैस हुड़दंगियों ने टोल प्लाजा के ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की.
(वीडियो में देखें पूरा शो)