नई दिल्ली: मध्यप्रदेश सरकार ने कबूल कर लिया कि किसानों की मौत पुलिस की फायरिंग से ही हुई है. अब सरकार ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात की है और इसकी शुरुआत मंदसौर की कानून व्यवस्था को संभालने में नाकाम रहे DM और SP के ट्रांसफर के साथ हुई.
नीमच और रतलाम के DM का भी तबादला कर दिया गया लेकिन सवाल बड़ा है कि सरकार ने पहले गलतबयानी क्यों की ? क्या सरकार पहले ही सच कबूल कर लेती तो हो सकता था किसान हिंसक नहीं होते ? क्या इस हिंसा के पीछे सरकार की गलतबयानी है या कोई और है ?
मंदसौर जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने के लिए राहुल बाइक पर सवार होकर मंदसौर जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें नीमच में ही हिरासत में ले लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया.
राहुल के साथ कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और जेडीयू नेता शरद यादव को भी हिरासत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल मंदसौर प्रशासन ने राहुल गांधी के विमान को लैंड करने की इजाजत नहीं दी थी. जिसके चलते राहुल पहले उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से सड़क के रास्ते बाइक से मंदसौर जा रहे थे.
(वीडियो में देखें पूरा शो)