Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंडियन आर्मी चीन, PAK और अंदरूनी दुश्मनों से एक साथ निपटने को है तैयार- जनरल बिपिन रावत

इंडियन आर्मी चीन, PAK और अंदरूनी दुश्मनों से एक साथ निपटने को है तैयार- जनरल बिपिन रावत

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना के बारे में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान, चीन और अंदरूनी दुश्मनों से एक साथ निपटने को तैयार है. उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना ढाई मोर्चा युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है.'

Advertisement
  • June 8, 2017 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना के बारे में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान, चीन और अंदरूनी दुश्मनों से एक साथ निपटने को तैयार है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना ढाई मोर्चा युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है.’
 
रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे. उन्होंने पाकिस्तान पर कश्मीरी युवाओं को भड़काने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर कश्मीर में गलत जानकारियां फैला रहा है और युवाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है.
 
आर्मी चीफ ने कहा कि वैसे तो भारत विभिन्न मोर्चों पर युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन किसी भी तर की प्रतिकूल परिस्थिती को कम करने के लिए भी भारत के पास कई प्रभावी तंत्र मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद यह बात कही है कि पिछले चालीस सालों में इंडो-चाइना बॉर्डर पर एक भी गोली नहीं चली है.’
 
सेना प्रमुख ने कहा है कि सेना के शस्त्रागार को अपग्रेड किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 30:40:30 का अनुपात बनाकर चला जा रहा है. रावत ने कहा, ’30 फीसदी उपकरण बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, 40 फीसदी उपकरण का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और 30 फीसदी उपकरण पुराने हो चुके हैं, जिन्हें अपग्रेड किया जा रहा है.’

Tags

Advertisement