Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हिमाचल के डलहौजी से गिरफ्तारी की है. बता दें कि चंद्रशेखर पर सहारनपुर हिंसा का आरोप है.

Advertisement
  • June 8, 2017 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
डलहौजी : उत्तर प्रदेश पुलिस ने भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हिमाचल के डलहौजी से गिरफ्तारी की है. बता दें कि चंद्रशेखर पर सहारनपुर हिंसा का आरोप है.
 
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई हिंसक घटना को भड़काने का आरोप चंद्रशेखर पर लगा है. भीम आर्मी के चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद खुद को ‘रावण’ कहलाना पसंद करते हैं. सहारनपुर की घटना के बाद चंद्रशेखर भूसे में सुई की तरह गायब हो गए थे.
 
सहारनपुर में हिंसा भड़काने के बाद से ही आरोपी चंद्रशेखर ‘रावण’ फरार था. पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी. कुछ दिनों पहले चंद्रशेखर की एक वीडियो काफी वायरल हुई थी. जिसमें ‘रावण’ ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि वो उसके परिवार को परेशान करना छोड़ दे. 
 
 
ये हैं बड़ी घटनाएं
20 अप्रैल 2017, 5 मई 2017, 9 मई 2017 पिछले 20 दिनों में सहारनपुर में हिंसा की ये तीसरी बड़ी घटना है. सबसे पहले 20 अप्रैल को एक शोभायात्रा को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इसके बाद 5 मई को बड़गांव थाना के शब्बीरपुर गांव में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी. यहां फायरिंग में एक युवक की जान चली गई थी. जबकि 9 मई को एक बार फिर हिंसा भड़क गई.

Tags

Advertisement