श्रीनगर : एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश की है. भारतीय सेना की आतंकियों के साथ मुठभैड़ हुई.
आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के साथ गोलीबारी अब भी जारी है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले सेना ने कुपवाड़ा जिले में एलओसी से सटे माछिल सेक्टर के पास आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया था.
उरी में आतंकियों ने इससे पहले सेना कैंप पर भी हमला किया था, जिसमें सेना के कई जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आंतकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया था. एलओसी के पास बाड़ कटी हुई दिखाई दी, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया कि पाकिस्तान की तरफ से कितने आतंकी घुसपैठ में कामयाब रहे. बता दें कि सीमा पार से घुसपैठ की पाकिस्तान की कोशिशों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.
नौगाम सेक्टर में भी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई, सेना और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग में 2 आतंकी मार गिराए हैं, इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. नौगाम सेक्टर में सेना ने एक और आतंकी को मार गिराया है.