…तो इस तरह CPEC की वजह से चीन का गुलाम बन जाएगा पाकिस्तान

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने अपने छोटे से फायदे के लिए चीन के साथ ऐसा सौदा कर लिया है जो भविष्य में खुद पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाला है और ये सौदा है हजारों एकड जमीन का. खबर है कि मई महीने में बीजिंग में ‘वन बेल्ट वन रोड’ यानि OBOR पर हुए दो दिन के शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान ने POK के गिलगिट-बाल्टिस्तान में हजारों एकड जमीन चीन को लीज पर देने का फैसला कर लिया है.
ये फैसला कैसे पाकिस्तान समेत भारत के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाला है. बीजिंग में जब चीन के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘वन बेल्ट वन रोड’ को लेकर मई में दो दिवसीय शिखर बैठक चल रही थी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे यानि CPEC के निर्माण के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए थे.
बीजिंग में इसी साल 14 और 15 मई को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया था. वन बेल्ट वन रोड को लेकर हो रहे उस शिखर सम्मेलन के दौरान गिलगिट बाल्टिस्तान में…लोग सड़को पर थे..और पाकिस्तान और चीन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. CPEC के लिए इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर जमीन गिलगिट-बाल्टिस्तान में रहने वाले लोगों की है. पाकिस्तान ने ये जमीन इन लोगों से जबरदस्ती हासिल की है. जिसने जमीन देने से इनकार किया या तो उसे मार दिया गया या फिर बिना किसी सुनवाई के उसे जेल में बंद कर दिया गया.
CPEC के तहत पाक के ग्वादर पोर्ट से चीन के शिनजियांग को जोड़ते हुए इसमें रोड, रेलवे, पावर प्लान्ट्स समेत कई इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाएंगे. इस कोरिडोर के जिए पेशावर से कराची तक एक सर्विलांस सिस्टम बनाया जाएगा. इससे फाइबर ऑपटिक केबल का ऐसा जाल बिछाया जाएगा जिससे इंटरनेट सर्विस ट्रैफिक केबल डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार होगा.
माना ये जा रहा है कि इस कॉरिडोर से ना सिर्फ पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा बल्कि उसे चीनी टेक्नोलॉजी से भी काफी फायदा होगा. इस टेक्नोलॉजी से पाकिस्तान को अपनी खेती और पॉवर की समस्या से उभरने का भी मौका मिलेगा. इसी फाइबर ऑप्टिक केबल डिस्ट्रीब्यूशन की मदद से चीन अपनी संस्कृति और सभ्यता का भी पाकिस्तान में प्रचार करेगा.
पाक से साथ बन रहा CPEC यानि चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर जिनपिंग के OBOR प्रोजेक्ट का हिस्सा है. दरअसल OBOR यानि वन बार्डर वन रोड प्रेसिडेंट शी जिनपिंग का पसंदीदा प्लान है इसके तहत चीन पड़ोसी देशों के अलावा यूरोप को सड़क से जोड़ेगा.
CPEC चीन को दुनिया के कई पोर्ट्स से भी जोड़ देगा. एक रूट बीजिंग को तुर्की तक जोड़ने के लिए प्रपोज्ड है. यह इकोनॉमिक रूट सड़कों के जरिए गुजरेगा और रूस-ईरान-इराक को कवर करेगा. दूसरा रूट साउथ चाइना सी के जरिए इंडोनेशिया, बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, ओमान के रास्ते इराक तक जाएगा.
दरअसल..पाकिस्तान चीन की चाल को नहीं समझ रहा है क्योकि इकॉनोमिक कॉरिडोर के प्लान के मुताबिक पेशावर से लेकर कराची तक निगरानी तंत्र का विकास किया जाएगा जो 24 घंटे सीपीइसी की निगरानी में रहेगा. साथ ही इस पूरे इलाके में चीन की रेड आर्मी भी तैनात हो जाएगी.
हजारों एकड जमीन के इस सौदे के जरिए ना सिर्फ चीन पाकिस्तान में अपने पैर पसारेगा बल्कि पाकिस्तान को अपनी कॉलोनी में तब्दील कर देगा. ऐसे में अब भारत को सर्तक रहने की ज्यादा जरुरत है क्योकि अरुणाचल से लेकर गिलगिट बाल्टिस्तान तक चीन चारो तरफ से भारत को घेर चुका है.
दरअसल आशंका तो बहुत पहले से जताई जा रही थी लेकिन अब चीन का हाईजेक प्लान सबके सामने आने लगा है. सीपैक और OROB के जरिए चीन की निगाहे बलूचिस्तान पर लगी हुई है. वही बलूचिस्तान जो पाकिस्तान की रीढ है. जहां कॉपर और सोने का अपार भंडार है.
इस कोरिडोर के जरिए आने वाले वक्त में चीन इस बलूचिस्तान से खनिज निकालेगा और फिर ऐसा भी वक्त आएगा जब पाकिस्तान चीन की इस करतूत को घुटने के बल बैठकर देखेगा. चीन की इस चाल को पाकिस्तान अभी नहीं समझ पा रहा है उसे इसका पता तब चलेगा. जब पाकिस्तान के हाथ में कुछ नहीं रहेगा लेकिन पाकिस्तान की आवाम को समझ आ रही है. तभी तो पाकिस्तान के मीडिया में ये बहस का मुद्दाबना हुआ है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

59 minutes ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

1 hour ago

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी तेल कंपनियों को मिलेगा 35 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी

द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…

1 hour ago

महाकुंभ में सेवा करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को बांटेंगे प्रसाद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…

2 hours ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत लौटे नितीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गूंजे ढोल-नगाड़े

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…

2 hours ago

फिल्म गेम चेंजर की धमाकेदार एडवांस बुकिंग, हुई 13.87 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…

2 hours ago