उग्र हुआ किसान आंदोलन, CCTV कैमरे से खुलेगा मंदसौर फायरिंग का राज

मंदसौर: इंडिया न्यूज़ को ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि मंदसौर फायरिंग का राज़ सीसीटीवी कैमरे से खुल सकता है. ये सीसीटीवी कैमरा उस थाने में लगा है जिसके बाहर कल फायरिंग हुई थी. फायरिंग का आरोप टीआई अनिल सिंह ठाकुर पर है.
किसानों का आरोप है कि अनिल सिंह ठाकुर ने उन्हें बातचीत के बहाने नजदीक बुलाया और फिर गोली चला दी. मंदसौर में फायरिंग के बाद किसान आंदोलन की आग आज और भड़क गई. इस आग में पूरा प्रदेश झुलसने लगा. किसानों की मौत के गुस्से का शिकार मंदसौर के कलेक्टर भी हुए जिन्हें भीड़ ने तमाचा तक जड़ दिया.
किसानों से बातचीत करने पहुंचे कलेक्टर स्वतंत्र सिंह को भीड़ ने घेर लिया. कुछ स्थानीय लोगों की मदद से वो जल्द से जल्द वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे. तभी पीछे से सफेद शर्ट वाले एक शख्स ने उन्हें तमाचा जड़ दिया. कलेक्टर ने पलट कर देखा लेकिन तब तक वो ओझल हो चुका था.
दरअसल, मंगलवार को मंदसौर में हुई फायरिंग में बरखेड़ा गांव के एक किसान की मौत हो गई थी. किसानों ने उसका शव रख कर सड़क जाम कर दिया और सीएम को बुलाए जाने की मांग करने लगे. मध्य प्रदेश में किसानों के उग्र होते आंदोलन पर सियासत भी तेज हो गई है. शिवराज सरकार जहां कांग्रेस पर किसानों को उकसाने के आरोप लगा रही है वहीं कांग्रेस ने शिवराज सरकार को मौत पर बोली लगाने वाली सरकार कह दिया है.
फायरिंग में मरने वाले ज्यादातर किसान पाटीदार हैं. इस बीच किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बुधवार को मंदसौर पहुंचेंगे. जानकारों की मानें तो अगर किसान आंदोलन की आंच कम नहीं हुई तो जीत की हैट्रिक लगाने वाले शिवराज के लिए अगले साल होने वाले चुनावों में वापसी मुश्किल हो सकती है.
शिव’राज’ में विकास तो आंदोलन क्यों?
शिवराज सरकार ये दावा करती है कि उनके शासन में राज्य में कृषि विकास की दर 5 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी तक पहुंच गई. आंकड़े भी यही बताते हैं. साल 2004-2005 में कृषि विकास दर 4.7 फीसदी थी. ये 2015-16 में बढ़ कर 20 फीसदी हो गई.
अगर कृषि विकास की दर इतनी अच्छी हो गई तो किसान आंदोलन पर क्यों उतर आए हैं? असल में हुआ ये है कि फसलों का उत्पादन तो जबरदस्त हो गया लेकिन बाजार में उसकी सही कीमत नहीं मिल रही थी. सरकार भी जितनी कीमत तय करती है उस पर फसल को नहीं खरीदती है.
आंदोलन के बाद ही क्यों जागी सरकार?
उसने गेहूं खरीदने की कीमत 1625 रुपए प्रति क्विंटल तय की लेकिन इस कीमत पर वो गेहूं नहीं खरीद रही है. मजबूरी में किसान उसे 1200 और 1300 रुपए क्लिंटल बेच रहे हैं. जब किसान सही कीमत के लिए मरने-मारने पर उतारू हो गए तब सरकार ने फसल खरीदने के लिए 1000 करोड़ का फंड बनाया.
सरकार ने तय किया कि मंडी में किसानों को 50 फीसदी कैश पेमेंट तुरंत होगा बाकी 50 फीसदी RTGS से खाते में जाएगा. सवाल ये है कि सरकार पहले क्यों नहीं जागी? अगर उसने पहले ही मंडियों में सही इंतज़ाम किए होते तो आज एक भी किसान की जान नहीं जाती.
admin

Recent Posts

कक्षा 10वीं और 12वीं के CBSE एग्जाम की डेटशीट जारी, जानें ले पूरा टाइम टेबल

CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…

1 minute ago

सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति की फाइल पर लगी मुहर, वीके सक्सेना ने दी मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…

27 minutes ago

एक गाने के लिए इतने करोड़ चार्ज करते है AR Rahman, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…

34 minutes ago

चिपचिपे बालों की समस्या का मिल गया उपाय, जल्द करें फॉलो

आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…

46 minutes ago

YouTube का ये फीचर बड़ी काम की चीज, कुछ भी देखे नहीं सेव होगी हिस्ट्री

आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…

1 hour ago

क्या पर्थ टेस्ट में वापसी करेंगे शुभमन गिल, मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…

1 hour ago