Advertisement

मां की लापरवाही और चलती कार से गिर गया बच्चा, फिर…

लाल रंग की एक कार सड़क पर भाग रही है और चंद सेकंड बाद ही कार की डिग्गी खुली और बच्चा चलती कार से गिर गया.

Advertisement
  • June 7, 2017 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अक्सर देखने में आता है कि मम्मी-पापा बच्चों को कार में लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते हैं. मम्मी पापा कार की अगली सीट पर होते हैं और बच्चों को पिछली सीट पर मस्ती करने के ख्याल से छोड़ देते हैं लेकिन आपकी छोटी सी चूक बड़ी मुसीबत बन सकती है.
 
लाल रंग की एक कार सड़क पर भाग रही है और चंद सेकंड बाद ही कार की डिग्गी खुली और बच्चा चलती कार से गिर गया. यहीं नहीं दूसरी बच्ची भी कार से गिर गई. इतना होने के बाद भी कार नहीं रुकी. उसी रफ्तार से कार फर्राटे भरती हुई चली गई.
 
गाड़ियां रुक गईं
कार से जो पहला बच्चा गिरा वो 5 साल का लड़का है और दूसरी 3 साल की बच्ची है. 5 साल का बच्चा थोड़ा बड़ा था तो गिरने के चंद सेकंड बाद ही दौड़कर सड़क पार कर गया. फिर हादसा होते ही पीछे से आ रही गाड़ियां रुक गईं. थोड़ी दूरी पर तीन साल की बच्ची जब गिरी तो वो किसी तरह खड़ी हुई और रोने लगी. पीछे गाड़ी में बैठे लोग दौड़कर इस बच्ची के पास आए और उसे गोद में उठा लिया.
 
दरअसल लाल गाड़ी में कुल तीन लोग ही सवार थे. मां और उनके ये दोनों बच्चे. मां बच्चों को पीछे वाली सीट पर बिठाकर तेजी से गाड़ी भगाए जा रही थी. बच्चे खेल-खेल में डिग्गी की तरफ आ गए और अचानक से डिग्गी खुल गई और बच्चे गिर गए. गनीमत ये रही कि पीछे वाली कार की स्पीड कंट्रोल में थी वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.
 
ऐसा रूस के सोची शहर में हुआ. जहां पुलिस ने मां के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया. लेकिन ये तस्वीर लापरवाह मम्मी-पापा को सावधान करने वाली है.. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement