नई दिल्ली : नई दिल्ली में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक जारी है. बैठक के बाद गवर्नर उर्जित पटेल ब्याज दरों पर हुए फैसले की जानकारी दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा पेश करेगा.
मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक ऐसे समय में हुई है जबकि सरकार निजी निवेश बढ़ाने के लिए उधारी लागत को घटाने पर जोर दे रही है. वहीं ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव अपेक्षित नहीं है.
बता दें कि जनवरी-मार्च, 2017 की तिमाही में आर्थिक विकास दर घटकर 6.1 फीसद पर रह गई है. जिसके कारण सभी बड़े उद्योग चैंबर फिक्की, सीआइआइ ने सरकार से कर्ज की दर को घटाने की मांग की है ताकि उद्योग जगत की तरफ से नए निवेश किये जा सके.
वहीं इस बैठक के बारे में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनोद कथूरिया का कहना है कि उन्हें रेपो रेट में कमी होने की उम्मीद नहीं है. जीएसटी लागू होने के बाद जुलाई का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक अगस्त में देखने के बाद ही आरबीआइ कोई फैसला करेगा.