नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर ऐसी खबर दी है जिसे जानकर आपका चेहरा खिल उठेगा. मौसम विभाग ने अपने पहले मौसम अनुमान को बदलते हुए इस साल 98 फीसदी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक के जे रमेश के मुताबिक लॉग पिरियड एवरेज यानी एलपीए के अनुमान के मुताबिक इस साल मॉनसून 98 फीसदी रहेगा.
उन्होंने कहा कि हमें इस साल देश में बेहतरीन मॉनसून की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जुलाई में करीब 96 फीसदी बारिश होगी वहीं अगस्त में 99 फीसदी तक बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न थंडरस्टॉर्म की वजह से अगले दो दिन उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच मॉनसून सामान्य माना जाता है.