Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर देंगे ज्ञापन

डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर देंगे ज्ञापन

प्राइवेट हॉस्पिटल जाने वालों को आज परेशानी का सामने करना पड़ सकता है. आज शहर के सभी हॉस्पिटल व नर्सिंग होम हड़ताल के चलते बंद रहेंगे, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों पर हो रहे जानलेवा हमले और कुछ सरकारी नीतियों के विरोध में मंगलवार को हड़ताल बुलाई है.

Advertisement
  • June 6, 2017 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्राइवेट हॉस्पिटल जाने वालों को आज परेशानी का सामने करना पड़ सकता है. आज शहर के सभी हॉस्पिटल व नर्सिंग होम हड़ताल के चलते बंद रहेंगे, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों पर हो रहे जानलेवा हमले और कुछ सरकारी नीतियों के विरोध में मंगलवार को हड़ताल बुलाई है. 
 
 
20 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली में निजी अस्पतालों का डॉक्टर हड़ताल पर है. इस हड़ताल से निजी अस्पताल के मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. शहर के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों और नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने राजघाट से अपनी मांगों को लेकर मार्च निकाला. जिसमें फिजिशियन से लेकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल हैं.
 
 
करीब 400 डॉक्टरों ने राजघाट से निकलकर इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम तक मार्च कर रहे हैं. इस पदयात्रा के बाद डॉक्टर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा को ज्ञापन भीं सौंपेंगे. आइएमए की इस हड़ताल से मरीजों को भारी परेशानी होने का अनुमान है. देशभर के कई अस्पताल आज बंद हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासनों का कहना है कि आपातकालीन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है.
 
 
डॉक्टर्स के साथ हो रही हिंसा के विरोध में आज बड़ी संख्या डॉक्टर्स दिल्ली के राजघाट के पास प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में बड़ी तादाद में डॉक्टर जमा हुए हैं. सोसिएशन का कहना है कि देशभर में डॉक्टर्स पर हो रहे हमले, पीएनडीटी एक्ट समेत ऐसे 5 मुद्दे हैं जिन पर इनका विरोध है. आईएमए से जुड़े चिकित्सक पिछले काफी समय से मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे है. लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है. 

Tags

Advertisement