आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुईं लालू की बेटी मीसा, 12 जून को अगली पेशी

RJD चीफ लालू यादव की बेटी मीसा भारती करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के समन पर हाजिर नहीं हुईं. जानकारी के मुताबिक उनकी तरफ से उनके वकील आयकर विभाग पहुंचे थे. आयकर ने मीसा को पेशी के लिये अब नया नोटिस दिया है.

Advertisement
आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुईं लालू की बेटी मीसा, 12 जून को अगली पेशी

Admin

  • June 6, 2017 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: RJD चीफ लालू यादव की बेटी मीसा भारती करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के समन पर हाजिर नहीं हुईं. जानकारी के मुताबिक उनकी तरफ से उनके वकील आयकर विभाग पहुंचे थे. आयकर ने मीसा को पेशी के लिये अब नया नोटिस दिया है. विभाग ने उनसे 12 जून को पेश होने को कहा है.
 
पेश नहीं होने के कारण मीसा भारती पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगा है. इस मामले में मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को भी समन भेजा गया है. शैलेश से 7 जून को पूछताछ होगी. दरअसल आयकर विभाग ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को बेनामी संपत्ति और काले धन को सफदे करने के मामले में 24 मई को समन भेजा था.
 
 
इससे पहले ईडी ने मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को 23 मई को गिरफ्तार कर लिया था. राजेश अग्रवाल को फर्जी कंपनियों के जरिए 8 हजार करोड़ के घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था. मीसा यादव को धन मुहैया कराने का भी राजेश पर आरोप है. मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिटर्स को एंट्री भी दिलाई थी. दरअसल, इस मामले में कई बड़े लोगों को कमीशन लेकर शैल कंपनियों के जरिए एंट्री दिलाई गई थी. 
 
 
जगत प्रोजेक्टस को भी 62 करोड़ से ज्यादा की एंट्री दिलाने का आरोप है. इस मामले में एसके जैन और वीके जैन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों अभी जेल में हैं. ईडी ने दोनों के खिलाफ पिछले सप्ताह आरोपपत्र दाखिल किया था. 
 
 
बता दें कि पिछले 16 मई को लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. ये सभी छापेमारी दिल्ली के आसपास इलाकों में की गई थी. बताया जा रहा है कि लालू पर 1000 करोड़ की ‘बेनामी संपत्ति’ अर्जित करने के साथ-साथ कर चोरी करने का भी आरोप लगा है. करीब 100 आयकर विभाग अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही थीं. 

Tags

Advertisement