UPSC ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा के अंक, टॉपर नंदिनी को मिले 1120 नंबर

परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 1099 सफल प्रतिभागियों में अभिषेक श्रीवास्तव अंकों की सूची में सबसे नीचे हैं

Advertisement
UPSC ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा के अंक, टॉपर नंदिनी को मिले 1120 नंबर

Admin

  • June 6, 2017 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए सभी प्रतिभागियों के अंक पत्र अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इस परीक्षा टॉप करने वाली नंदिनी केआर ने 55.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
 
परीक्षा में टॉप करने वाली नंदिनी ओबीसी कैटगेरी से आती है लेकिन इन्होंने 55.3 प्रतिशत नंबर लाकर सामन्य वर्ग के सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले कुल प्रतिभागियों की संख्या 1099 है. इसमें 846 पुरूष और 253 महिलाएं हैं. 1099 प्रतिभागियों में से 500 जनरल की श्रेणी से हैं, जबकि 347 ओबीसी, 163 एससी और 89 एसटी श्रेणी से पास किया है.
 
सबसे कम नंबर 40.34 प्रतिशत
सिविल सेवा की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 1099 सफल प्रतिभागियों में अभिषेक श्रीवास्तव अंकों की सूची में सबसे नीचे हैं. अभिषेक 40.34 प्रतिशत के साथ 817 अंक हासिल किया है.  
 
 
टॉप थ्री के बीच केवल 19 नंबर का अंतर
इस परीक्षा को पास करने वाले टॉप थ्री प्रतिभागियों के बीच केवल 19 नंबर का अंतर है. पहले स्थान पर नंदिनी केआर को 1120 नंबर मिला है जबकि अनमोल शेर सिंह बेदी 1105 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर गोपालकृष्ण रोनाकी को 1101 नंबर हासिल हुए हैं. इस तरह से टॉप तीन प्रतिभागियों के बीच केवल 19 नंबर का फासला है. 
 
टॉप टेन प्रतिभागियों की सूची
 

Tags

Advertisement