Advertisement

दिल्ली : सोनिया गांधी के आवास पर CWC की बैठक जारी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर मंथन को लेकर कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक जारी है. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद हैं.

Advertisement
  • June 6, 2017 7:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर मंथन को लेकर कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक जारी है. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद हैं. 
 
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे में प्रमुख रूप से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है. पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में विपक्षी दलों के व्यापक गठबंधन की रुपरेखा तैयार करने के संबंध में भी चर्चा हो सकती है.
 
चर्चा ये भी हैं कि इस बैठक में राहुल गांधी को जल्द से जल्द अध्यक्ष बनाने पर भी चर्चा हो सकती है. पिछली बैठक में भी सभी ने एक सुर में राहुल को अध्यक्ष बनाने की बात कही थी लेकिन राहुल गांधी ने संकेत दिया है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से ही अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे.
 
बता दें कि लोकसभा के बाद विधानसभा चुनावों में हार से परेशान कांग्रेस विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर एक महागठबंधन बनाने की कोशिश में लगी है. जिसके द्वारा बीजेपी को रोका जा सके. राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि विपक्ष का साथ आना लोकतंत्र के लिए अच्छा है. कांग्रेस ने अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने के प्रयास का बचाव करते हुए कहा कि ऐसी एकता लोकतंत्र के लिए अच्छी है.   

Tags

Advertisement