सोमवार को गर्मी ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड, लू लगने से अबतक 21 की मौत

नई दिल्ली : देश इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी से जूझ रहा है. राजधानी दिल्ली में लगातार गर्मी अपने नए रिकॉर्ड बना रही है. सोमवार को गर्मी ने पिछले 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोमवार को सुबह से ही भीषण गर्मी ने असर दिखाना शुरु कर दिया और दोपहर होते होते सोमवार पिछले […]

Advertisement
सोमवार को गर्मी ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड, लू लगने से अबतक 21 की मौत

Admin

  • June 6, 2017 3:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : देश इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी से जूझ रहा है. राजधानी दिल्ली में लगातार गर्मी अपने नए रिकॉर्ड बना रही है. सोमवार को गर्मी ने पिछले 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोमवार को सुबह से ही भीषण गर्मी ने असर दिखाना शुरु कर दिया और दोपहर होते होते सोमवार पिछले 4 साल का सबसे गर्म दिन बन गया. वहीं उत्तरी भारत में लू लगने से मरने वालों की संख्या 21 तक पहुंच गई है.
 
जून की गर्मी
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार एक जून 2012 को सबसे ज्यादा गर्मी थी, उस दिन तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. इलाहाबाद में पारा साढ़े 48 डिग्री दर्ज किया गया जबकि बांदा में 48, बठिंडा में 48, फ़िरोजपुर-अमृतसर में 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.  
 
मंगलवार को गर्मी से मिलेगी निजात
दिल्ली मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर विशन के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार शाम से मौसम का मिजाज बदल जाएगा.। शाम को बादल छा सकते हैं. साथ ही कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के भी आसार हैं. वहीं बुधवार और गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है.
 
लू लगने से मौत
उत्तर प्रदेश में लू से 10, राजस्थान में आठ और हरियाणा, पंजाब और दिल्ली 1-1 की मौत हो चुकी है.

Tags

Advertisement