नई दिल्ली: जून में ही गर्मी इतनी बढ़ चुकी है कि देश में हाहाकार मच चुका है. जिसके बाद हर शख्स कह रहा है कि जून तो जला देगा. घर में एसी न हो, दफ्तर में एसी न हो तो लग रहा है जैसे कोई आग लगा रहा हो. आसमान से बरसती आग ने पूरे उत्तर भारत को बेहाल कर दिया है.
राजधानी दिल्ली में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. वहीं यूपी के इलाहाबाद में पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया. शिमला और जम्मू में भी मौसम का अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में पारा 45 डिग्री के आस-पास है. इंसान तो इंसान कई जगह जानवर अपना आपा खो बैठे हैं तो कहीं AC न चलने से आपा खो बैठे और यात्रियो नें ट्रेन ही रुकवा दी.
भीषण गर्मी का कहर जारी
दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्से लू और भीषण गर्मी का कहर जारी है. राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं ने दिल्ली के मौसम का मिजाज बदल दिया है. सुबह 7 बजे से ही तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया.
ऑफिस जाने वाले लोग गर्मी से खासे परेशान नजर आए. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी तापमान 44 डिग्री पार कर सकता है. 6 तारीख से मौसम बदलना शुरू होगा और गर्मी में कमी आएगी. 7 और 8 तारीख़ को तेज बारिश की वजह से तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कल सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. पारा 45.3 डिग्री पर जा पहुंचा. आज भी सूरज तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह रहा कि सुबह 10 बजते ही पारा 40 के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव और नमी के चलते अगले 48 घंटों में लखनऊ समेत प्रदेश में मौसमी उठापटक के आसार हैं.
गर्मी का सबसे ज्यादा क़हर राजस्थान के जालौर में देखने को मिला जहा बोकड़ा गांव में पड़ रही भीषण गर्मी और लू ने 6 लोगों की जान ले ली. जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम यहां कैंप कर रही है.
वीडियो में देखें पूरा शो….