Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मशहूर शायर मुनव्वर राणा को हार्ट अटैक, लखनऊ PGI के ICU में भर्ती

मशहूर शायर मुनव्वर राणा को हार्ट अटैक, लखनऊ PGI के ICU में भर्ती

मशहूर शायर और कवि मुनव्वर राणा सोमवार को हार्ट अटैक के बाद लखनऊ के पीजीआई के आईसीयू में भर्ती किया गया है. वहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
  • June 5, 2017 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ : मशहूर शायर और कवि मुनव्वर राणा को सोमवार को हार्ट अटैक के बाद लखनऊ के पीजीआई के आईसीयू में भर्ती किया गया. वहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.  

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुनव्वर राणा को हार्ट अटैक के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही राणा के परिवार वालों का कहना है कि उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया था.
 
बता दें कि कुमार विश्वास ने मुनव्वर राणा के तबीयत बिगड़ने पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- “बड़े भाई और शायर @MunawwarRana जी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती हैं. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और लंबी उम्र की प्रार्थना है.”
बता दें कि मुनव्वर राणा पिछले साल अवार्ड वापसी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. 

Tags

Advertisement