नई दिल्ली: मोदी सरकार जल्द ही कुछ शर्तों के साथ हवाई जहाजों में उड़ान के दौरान Wi-Fi सर्विस को हरी झंडी दे सकती है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द इसकी घोषणा कर सकती है.
बता दें कि विश्व कई देशों में उड़ान के दौरान हवाई जहाज के अंदर वाई-फाई की सुविधा है. लेकिन भारत में फिलहाल इस पर रोक है. फिलहाल हवाई जहाज के भीतर फोन और इंटरनेट के इस्तेमाल की मनाही है. लेकिन आने वाले दिनों में सरकार हवाई जहाज में ही वाई-फाई की सुविधा दे सकती है.
फिलहाल इस समय यात्रियों को भारतीय वायु क्षेत्र की सीमा में उड़ान भरने के दौरान और इंटरनेट के इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. लेकिन अब मोदी सरकार जल्द ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जल्द ही वाई-फाई की व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है. जहाजो में उड़ान के दौरान वाई-फाई की सुविधा की चर्चा काफी दिनों से है. जिसे अब सरकार अमल में ला सकती है.